{"_id":"6914d4bc2b250d68400fc284","slug":"six-people-arrested-for-duping-people-on-the-pretext-of-trading-9-including-sagarna-absconding-firozabad-news-c-169-1-sagr1030-160593-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: परचून व्यापारी के गोदाम से 3 क्विंटल आतिशबाजी जब्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: परचून व्यापारी के गोदाम से 3 क्विंटल आतिशबाजी जब्त
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Thu, 13 Nov 2025 12:11 AM IST
विज्ञापन
सिरसागंज में परचून की गोदाम में मिला पटाखों का जखीरा। स्रोतः पुलिस
- फोटो : सिरसागंज में परचून की गोदाम में मिला पटाखों का जखीरा। स्रोतः पुलिस
विज्ञापन
सिरसागंज। नगर में बुधवार दोपहर पुलिस ने एक परचून व्यापारी के गोदाम से अवैध पटाखों का भारी जखीरा बरामद किया है। पुलिस ने लगभग 3 क्विंटल आतिशबाजी जब्त की है और गोदाम स्वामी को हिरासत में ले लिया है। केस दर्ज कर उससे देर शाम तक पूछताछ करने का सिलसिला जारी रहा।
सीओ सिरसागंज अनीवेश सिंह ने बताया कि थाना सिरसागंज पुलिस को सूचना मिली थी कि नगर के इटावा रोड पर घनी आबादी के बीच स्थित एक परचून व्यापारी के गोदाम में भारी मात्रा में पटाखों का अवैध स्टॉक छिपाकर रखा गया है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी वैभव प्रताप सिंह और एसडीएम सिरसागंज के साथ पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से गोदाम पर छापा मारा। पुलिस ने देखा कि गोदाम ऊपर से तो परचून के माल से भरा हुआ था, लेकिन उसी के बीच 15 से अधिक पेटियों में पटाखों का माल छिपाकर रखा गया था। मौके से बड़ी मात्रा में आतिशबाजी का माल जब्त किया गया है, जिसका वजन करीब तीन क्विंटल है। मौके से गोदाम स्वामी अनिल केशवानी उर्फ बाबू सिंधी को हिरासत में लिया गया। थाना प्रभारी वैभव प्रताप सिंह ने बताया कि विस्फोटक सामग्री के अवैध भंडारण और नियमों के उल्लंघन के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस की जनता से अपील
सीओ अनिवेश कुमार ने इस अवसर पर जनता से जागरूकता की अपील भी की। उन्होंने कहा कि हाल ही में नसीरपुर क्षेत्र में पटाखों में विस्फोट होने से एक व्यक्ति की जान चली गई थी। उन्होंने जनता से आग्रह किया कि यदि कोई व्यक्ति घनी आबादी के बीच विस्फोटक सामान का भंडारण करता है, तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को देनी चाहिए, ताकि ऐसी गंभीर घटनाओं को रोका जा सके।
Trending Videos
सीओ सिरसागंज अनीवेश सिंह ने बताया कि थाना सिरसागंज पुलिस को सूचना मिली थी कि नगर के इटावा रोड पर घनी आबादी के बीच स्थित एक परचून व्यापारी के गोदाम में भारी मात्रा में पटाखों का अवैध स्टॉक छिपाकर रखा गया है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी वैभव प्रताप सिंह और एसडीएम सिरसागंज के साथ पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से गोदाम पर छापा मारा। पुलिस ने देखा कि गोदाम ऊपर से तो परचून के माल से भरा हुआ था, लेकिन उसी के बीच 15 से अधिक पेटियों में पटाखों का माल छिपाकर रखा गया था। मौके से बड़ी मात्रा में आतिशबाजी का माल जब्त किया गया है, जिसका वजन करीब तीन क्विंटल है। मौके से गोदाम स्वामी अनिल केशवानी उर्फ बाबू सिंधी को हिरासत में लिया गया। थाना प्रभारी वैभव प्रताप सिंह ने बताया कि विस्फोटक सामग्री के अवैध भंडारण और नियमों के उल्लंघन के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस की जनता से अपील
सीओ अनिवेश कुमार ने इस अवसर पर जनता से जागरूकता की अपील भी की। उन्होंने कहा कि हाल ही में नसीरपुर क्षेत्र में पटाखों में विस्फोट होने से एक व्यक्ति की जान चली गई थी। उन्होंने जनता से आग्रह किया कि यदि कोई व्यक्ति घनी आबादी के बीच विस्फोटक सामान का भंडारण करता है, तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को देनी चाहिए, ताकि ऐसी गंभीर घटनाओं को रोका जा सके।