{"_id":"69371d49e1f5cc92b808e624","slug":"the-injured-man-lay-on-the-roadside-overnight-and-died-in-agony-firozabad-news-c-169-1-fzd1007-162536-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: सड़क किनारे रातभर पड़ा रहा घायल, तड़प-तड़पकर हुई मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: सड़क किनारे रातभर पड़ा रहा घायल, तड़प-तड़पकर हुई मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Tue, 09 Dec 2025 12:17 AM IST
विज्ञापन
मृतक जितेंद्र का फाइल फोटो।
- फोटो : मृतक जितेंद्र का फाइल फोटो।
विज्ञापन
नारखी (फिरोजाबाद)। थाना क्षेत्र के बछगांव के खेरिया खुर्द में रविवार देर रात एक सड़क में एक युवक की जान चली गई। हादसे में घायल हुए युवक को रातभर कोई मदद नहीं मिली और उसने सड़क किनारे तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया।
जितेंद्र उर्फ जीतू (45) निवासी गांव हरदासपुर, थाना नारखी पेशे से गाड़ी चालक थे। मृतक के भाई पंकज ने बताया कि वह रविवार रात को फिरोजाबाद से अपने घर आ रहे थे, तभी बछगांव के पास खेरिया खुर्द पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। बाइक टकराने के बाद वह रातभर घटनास्थल पर सड़क किनारे पड़ा रहा। सोमवार सुबह राहगीरों की निगाह जितेंद्र पर पड़ी, जिसके बाद भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिवार वालों को सूचना दी। पंकज का कहना था कि अगर समय से जितेंद्र को किसी की मदद मिल जाती और अस्पताल में भर्ती करा दिया जाता तो शायद उसकी जान बच जाती।
मृतक के भाई पंकज ने बताया कि लगभग एक साल से जितेंद्र और उनकी पत्नी मंजू के बीच पारिवारिक विवाद चल रहा था। मंजू पिछले दो माह से मायके गांव बैंदी में रह रही हैं। पंकज ने यह भी बताया कि 15 दिन पहले ही मंजू ने जेठ पंकज, सपना और सास शीला देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
Trending Videos
जितेंद्र उर्फ जीतू (45) निवासी गांव हरदासपुर, थाना नारखी पेशे से गाड़ी चालक थे। मृतक के भाई पंकज ने बताया कि वह रविवार रात को फिरोजाबाद से अपने घर आ रहे थे, तभी बछगांव के पास खेरिया खुर्द पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। बाइक टकराने के बाद वह रातभर घटनास्थल पर सड़क किनारे पड़ा रहा। सोमवार सुबह राहगीरों की निगाह जितेंद्र पर पड़ी, जिसके बाद भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिवार वालों को सूचना दी। पंकज का कहना था कि अगर समय से जितेंद्र को किसी की मदद मिल जाती और अस्पताल में भर्ती करा दिया जाता तो शायद उसकी जान बच जाती।
विज्ञापन
विज्ञापन
मृतक के भाई पंकज ने बताया कि लगभग एक साल से जितेंद्र और उनकी पत्नी मंजू के बीच पारिवारिक विवाद चल रहा था। मंजू पिछले दो माह से मायके गांव बैंदी में रह रही हैं। पंकज ने यह भी बताया कि 15 दिन पहले ही मंजू ने जेठ पंकज, सपना और सास शीला देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।