फिरोजाबाद/कठफोरी। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर किलोमीटर संख्या 73 पर बृहस्पतिवार सुबह गांधीधाम से रायबरेली जा रहे कोयला से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई। आग लगने से ट्रक में लपटें निकलने लगीं। चालक एवं परिचालक ने कूदकर जान बचाई। दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कोयला से भरे ट्रक में बृहस्पतिवार सुबह 6:41 बजे अचानक आग लग गई। ट्रक से धुआं को निकलता देख साथ में चल रहे वाहन चालकों ने सूचना चालक को दी। ट्रक रोकाने के बाद चालक-परिचालक दोनों कूद गए। सूचना पर यूपीडा की टीम के साथ सिरसागंज, शिकोहाबाद से दमकल विभाग की दो फायरब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई।
करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सीएफओ जशवीर सिंह ने बताया कि ट्रक पर चालक राजस्थान के जयपुर थाना दूदू के धांधौली निवासी प्रधान बाना एवं परिचालक राजस्थान के टोंक के थाना पचेवर के माधोनगर निवासी गजराज सिंह थे। आग बुझाने के बाद ट्रक को किनारे खड़ा करवा दिया है। क्योंकि ट्रक के टायर पूरी तरह से जल गया था।
फिरोजाबाद/कठफोरी। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर किलोमीटर संख्या 73 पर बृहस्पतिवार सुबह गांधीधाम से रायबरेली जा रहे कोयला से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई। आग लगने से ट्रक में लपटें निकलने लगीं। चालक एवं परिचालक ने कूदकर जान बचाई। दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कोयला से भरे ट्रक में बृहस्पतिवार सुबह 6:41 बजे अचानक आग लग गई। ट्रक से धुआं को निकलता देख साथ में चल रहे वाहन चालकों ने सूचना चालक को दी। ट्रक रोकाने के बाद चालक-परिचालक दोनों कूद गए। सूचना पर यूपीडा की टीम के साथ सिरसागंज, शिकोहाबाद से दमकल विभाग की दो फायरब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई।
करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सीएफओ जशवीर सिंह ने बताया कि ट्रक पर चालक राजस्थान के जयपुर थाना दूदू के धांधौली निवासी प्रधान बाना एवं परिचालक राजस्थान के टोंक के थाना पचेवर के माधोनगर निवासी गजराज सिंह थे। आग बुझाने के बाद ट्रक को किनारे खड़ा करवा दिया है। क्योंकि ट्रक के टायर पूरी तरह से जल गया था।