{"_id":"69371b219f386e50ba0af9bd","slug":"young-man-strangled-to-death-eyes-found-ripped-out-firozabad-news-c-169-1-mt11005-162594-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: गला घोंटकर युवक की हत्या, आंखें भी फूटी मिलीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: गला घोंटकर युवक की हत्या, आंखें भी फूटी मिलीं
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Tue, 09 Dec 2025 12:08 AM IST
विज्ञापन
प्रेमशंकर की हत्या के बाद विलाप करतीं परिवार की महिलाएं। संवाद
- फोटो : प्रेमशंकर की हत्या के बाद विलाप करतीं परिवार की महिलाएं। संवाद
विज्ञापन
फिरोजाबाद। थाना एका क्षेत्र के नगला भारा के 35 वर्षीय प्रेमशंकर का शव सोमवार को गांव की एक कोठरी में पड़ा मिला। मफलर से गला घोंटकर उनकी हत्या की गई। आंखें भी फूटी मिलीं हैं। हालांकि इसको लेकर स्पष्ट नहीं है कि हत्या के समय आंखें फोड़ी गई हैं या फिर किसी जानवर ने शव को नोंचा है। पुलिस ने मृतक के दो दोस्तों को रडार पर लिया। उन पर साथ में शराब पीने के बाद हत्या का शक है। हत्या के पीछे के उद्देश्य का खुलासा नहीं हो सका है।
मृतक प्रेम शंकर निवासी नगला भारा, एका के पिता अमर सिंह ने बताया कि बेटा 5 दिसंबर को घर से पास के गांव सुजायतपुर सब्जी लेने गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजन ने रिश्तेदारी और आसपास के गांवों में उनकी खोजबीन की। सोमवार को परिजन थाने में गुमशुदगी दर्ज कराने ही वाले थे कि गांव लौटने पर घर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर एक मंदिर के निकट बनी कोठरी में बेटे का शव बरामद हुआ। बेटे के गले में मफलर बंधा हुआ था, उसी से गला घोंटकर हत्या की गई। शव के पास से सब्जी और सरसों का तेल की खरीदी हुई बोतल मिली है। शव के पास पड़ी चीजों और कोठरी के स्थान को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि शव को वहां किसी अन्य स्थान पर हत्या के बाद फेंका गया है। बेटे की आंखें भी फूटी मिली हैं।
दो दोस्तों के साथ आते-जाते देखा था
एका थाना इंस्पेक्टर संजुय पांडेय ने बताया कि प्रेमशंकर के विषय में जानकारी की गई तो सामने आया है कि 5 दिसंबर की शाम को गांव के लोगों ने उसे गांव के एक व्यक्ति और दूसरे गांव के एक अन्य व्यक्ति के साथ देखा था। अकसर प्रेमशंकर उनके साथ मदिरापान करता था। आशंका है कि शराब पीने के दौरान किसी बात पर इनके बीच कहासुनी हुई है, जिसके विरोध में प्रेमशंकर की हत्या की गई है। प्रेमशंकर के द्वारा उसी दिन खरीदा गया मोबाइल भी नहीं मिला है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
पुलिस ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
घटना की सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण अनुज चौधरी, क्षेत्राधिकार जसराना प्रेमशंकर पांडेय, सीओजी प्रभारी, एफएसएल की टीम आदि पहुंची। घटनास्थल का बारीकी से निरक्षण किया और मौके से कई साक्ष्य जुटाए।
शराब की लत और पारिवारिक विवाद
मृतक प्रेमशंकर के पिता अमर सिंह ने बताया कि 5 दिसंबर को ही बेटे की पत्नी एक पारिवारिक कार्यक्रम में अपने मायके गई थी। वह पांच बच्चों का पिता था। घटना वाले दिन अपने बच्चों के लिए ही सब्जी लेने गया था। बेटा मजदूरी और पशुपालन कर परिवार को पाल रहा था।
Trending Videos
मृतक प्रेम शंकर निवासी नगला भारा, एका के पिता अमर सिंह ने बताया कि बेटा 5 दिसंबर को घर से पास के गांव सुजायतपुर सब्जी लेने गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजन ने रिश्तेदारी और आसपास के गांवों में उनकी खोजबीन की। सोमवार को परिजन थाने में गुमशुदगी दर्ज कराने ही वाले थे कि गांव लौटने पर घर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर एक मंदिर के निकट बनी कोठरी में बेटे का शव बरामद हुआ। बेटे के गले में मफलर बंधा हुआ था, उसी से गला घोंटकर हत्या की गई। शव के पास से सब्जी और सरसों का तेल की खरीदी हुई बोतल मिली है। शव के पास पड़ी चीजों और कोठरी के स्थान को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि शव को वहां किसी अन्य स्थान पर हत्या के बाद फेंका गया है। बेटे की आंखें भी फूटी मिली हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
दो दोस्तों के साथ आते-जाते देखा था
एका थाना इंस्पेक्टर संजुय पांडेय ने बताया कि प्रेमशंकर के विषय में जानकारी की गई तो सामने आया है कि 5 दिसंबर की शाम को गांव के लोगों ने उसे गांव के एक व्यक्ति और दूसरे गांव के एक अन्य व्यक्ति के साथ देखा था। अकसर प्रेमशंकर उनके साथ मदिरापान करता था। आशंका है कि शराब पीने के दौरान किसी बात पर इनके बीच कहासुनी हुई है, जिसके विरोध में प्रेमशंकर की हत्या की गई है। प्रेमशंकर के द्वारा उसी दिन खरीदा गया मोबाइल भी नहीं मिला है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
पुलिस ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
घटना की सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण अनुज चौधरी, क्षेत्राधिकार जसराना प्रेमशंकर पांडेय, सीओजी प्रभारी, एफएसएल की टीम आदि पहुंची। घटनास्थल का बारीकी से निरक्षण किया और मौके से कई साक्ष्य जुटाए।
शराब की लत और पारिवारिक विवाद
मृतक प्रेमशंकर के पिता अमर सिंह ने बताया कि 5 दिसंबर को ही बेटे की पत्नी एक पारिवारिक कार्यक्रम में अपने मायके गई थी। वह पांच बच्चों का पिता था। घटना वाले दिन अपने बच्चों के लिए ही सब्जी लेने गया था। बेटा मजदूरी और पशुपालन कर परिवार को पाल रहा था।