सैदपुर कोतवाली के नारायणपुर ककरही गांव के सामने सैदपुर- सादात मार्ग स्थित गांगी नदी पुलिया के पास मंगलवार की शाम रसड़ा से वाराणसी जा रही यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर दस फीट नीचे गड्ढे में पलट गई। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। दुर्घटना में बस परिचालक सहित 12 लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी सैदपुर लाया गया। जहां डॉक्टरों ने महिला सहित दो को वाराणसी रेफर कर दिया।
बलिया जनपद के रसड़ा कोतवाली से निजी सवारी बस वाराणसी के लिए रवाना हुई थी। बस हंसराजपुर, शादियाबाद, सादात होते हुए वाराणसी जा रही थी। नारायणपुर ककरही गांव के सामने देर शाम करीब सात बजे सैदपुर- सादात मार्ग स्थित गांगी नदी पुलिया के पास बस अनियंत्रित होकर सड़क से दस फीट नीचे गड्ढे में जा पलटी। हादसे के बाद घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई। आवाज सुनकर आस-पास के ग्रामीण और सड़क पर आवागमन कर रहे राहगीर घटना स्थल के तरफ दौड़ पड़े। साथ ही दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। इधर लोग बस में फंसे यात्रियों को निकलने में जुटे थे। तब-तक पुलिस टीम के साथ सैदपुर एसडीएम ओमप्रकाश गुप्ता भी घटना स्थल पर पहुंच गए और राहत- बचाव के कार्य में जुट गए।
हादसे में मनिहारी के ओमप्रकाश सिंह (57), रसड़ा निवासी लालसा देवी (48), डहरा कला की सुशीला (46), शादियाबाद के अफजल (32), शादियाबाद की प्रतिमा सिंह (42), नैढी चंदौली निवासी परिचालक संतोष मिश्र (45), शिवपुर वाराणसी के मनीष कुमार (38), रसड़ा के रामनाथ चौहान (42), डेहराकला की चंदा देवी (35) सहित 12 लोग घायल हो गए। इन्हें उपचार के लिए सीएचसी सैदपुर लाया गया। डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल मनिहारी निवासी ओमप्रकाश सिंह और शादियाबाद की प्रतिमा सिंह को वाराणसी रेफर कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। इस संबंध में कोतवाल तेज बहादुर सिंह ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए सीएचसी लाया गया। जहां से डॉक्टरों ने गंभीर रुप से दो घायलों को उपचार के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया। बस का चालक फरार है, उसकी तलाश की जा रही है। साथ ही घटना स्थल पर यात्रियों के सामान और उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस टीम तैनात कर दी गई है।
सैदपुर कोतवाली के नारायणपुर ककरही गांव के सामने सैदपुर- सादात मार्ग स्थित गांगी नदी पुलिया के पास मंगलवार की शाम रसड़ा से वाराणसी जा रही यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर दस फीट नीचे गड्ढे में पलट गई। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। दुर्घटना में बस परिचालक सहित 12 लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी सैदपुर लाया गया। जहां डॉक्टरों ने महिला सहित दो को वाराणसी रेफर कर दिया।
बलिया जनपद के रसड़ा कोतवाली से निजी सवारी बस वाराणसी के लिए रवाना हुई थी। बस हंसराजपुर, शादियाबाद, सादात होते हुए वाराणसी जा रही थी। नारायणपुर ककरही गांव के सामने देर शाम करीब सात बजे सैदपुर- सादात मार्ग स्थित गांगी नदी पुलिया के पास बस अनियंत्रित होकर सड़क से दस फीट नीचे गड्ढे में जा पलटी। हादसे के बाद घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई। आवाज सुनकर आस-पास के ग्रामीण और सड़क पर आवागमन कर रहे राहगीर घटना स्थल के तरफ दौड़ पड़े। साथ ही दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। इधर लोग बस में फंसे यात्रियों को निकलने में जुटे थे। तब-तक पुलिस टीम के साथ सैदपुर एसडीएम ओमप्रकाश गुप्ता भी घटना स्थल पर पहुंच गए और राहत- बचाव के कार्य में जुट गए।
हादसे में मनिहारी के ओमप्रकाश सिंह (57), रसड़ा निवासी लालसा देवी (48), डहरा कला की सुशीला (46), शादियाबाद के अफजल (32), शादियाबाद की प्रतिमा सिंह (42), नैढी चंदौली निवासी परिचालक संतोष मिश्र (45), शिवपुर वाराणसी के मनीष कुमार (38), रसड़ा के रामनाथ चौहान (42), डेहराकला की चंदा देवी (35) सहित 12 लोग घायल हो गए। इन्हें उपचार के लिए सीएचसी सैदपुर लाया गया। डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल मनिहारी निवासी ओमप्रकाश सिंह और शादियाबाद की प्रतिमा सिंह को वाराणसी रेफर कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। इस संबंध में कोतवाल तेज बहादुर सिंह ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए सीएचसी लाया गया। जहां से डॉक्टरों ने गंभीर रुप से दो घायलों को उपचार के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया। बस का चालक फरार है, उसकी तलाश की जा रही है। साथ ही घटना स्थल पर यात्रियों के सामान और उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस टीम तैनात कर दी गई है।