{"_id":"692df106578066bf6c076461","slug":"1500-patients-reached-the-opd-of-the-medical-college-gonda-news-c-100-1-slko1028-148072-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में पहुंचे 1500 मरीज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में पहुंचे 1500 मरीज
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Tue, 02 Dec 2025 01:18 AM IST
विज्ञापन
अस्पताल में उमड़ी भीड़।
विज्ञापन
गोंडा। अवकाश के बाद सोमवार को मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में मरीजों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही पर्चा काउंटरों से लेकर दवा वितरण केंद्र तक लंबी कतारें लगी रहीं। ठंड के बावजूद मरीज इलाज के लिए काफी देर तक लाइन में खड़े रहे। दोपहर तक हालात ऐसे हो गए कि अस्पताल की गैलरी तक मरीजों से भर गई।
सोमवार सुबह आठ बजे पर्चा काउंटर खुलते ही मरीजों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। दोपहर डेढ़ बजे तक करीब 1300 नए पर्चे बने, जबकि लगभग 200 पुराने मरीज परामर्श एवं दवा लेने पहुंचे। कुल मिलाकर एक ही दिन में करीब 1500 मरीजों को डॉक्टरों ने देखा।
मेडिसिन विभाग की ओपीडी में हालात सबसे ज्यादा खराब रहे। यहां मरीजों की लंबी कतार सुबह से दोपहर तक लगी रही। कई मरीजों को डॉक्टर को दिखाने के लिए करीब एक घंटे तक इंतजार करना पड़ा। एक्स-रे और पैथोलॉजी कक्ष के बाहर भी जांच के लिए लोग लाइन में लगे रहे।
मरीजों का दर्द-हर जगह इंतजार
परसपुर निवासी सतीश ने बताया कि इलाज कराने में काफी समय लग रहा है। उन्होंने कहा, आधे घंटे से लाइन में खड़ा हूं, अभी तक नंबर नहीं आया। ठंड में बुजुर्ग और छोटे बच्चों को काफी दिक्कत हो रही है। धानेपुर के राम कुमार का कहना था कि उनकी पत्नी बच्चे को लेकर सुबह आई थी, एक घंटे लाइन में लगने के बाद चिकित्सक ने दखा है। जांच के लिए सैंपल दिया गया है।
मौसम जनित बीमारियों के मरीज बढ़े
सीएमएस डॉ. अनिल तिवारी ने बताया कि बदलते मौसम के कारण सर्दी-जुकाम, बुखार और सांस संबंधी बीमारियों के मरीजों की संख्या बढ़ी है। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी को परेशानी न हो।
Trending Videos
सोमवार सुबह आठ बजे पर्चा काउंटर खुलते ही मरीजों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। दोपहर डेढ़ बजे तक करीब 1300 नए पर्चे बने, जबकि लगभग 200 पुराने मरीज परामर्श एवं दवा लेने पहुंचे। कुल मिलाकर एक ही दिन में करीब 1500 मरीजों को डॉक्टरों ने देखा।
विज्ञापन
विज्ञापन
मेडिसिन विभाग की ओपीडी में हालात सबसे ज्यादा खराब रहे। यहां मरीजों की लंबी कतार सुबह से दोपहर तक लगी रही। कई मरीजों को डॉक्टर को दिखाने के लिए करीब एक घंटे तक इंतजार करना पड़ा। एक्स-रे और पैथोलॉजी कक्ष के बाहर भी जांच के लिए लोग लाइन में लगे रहे।
मरीजों का दर्द-हर जगह इंतजार
परसपुर निवासी सतीश ने बताया कि इलाज कराने में काफी समय लग रहा है। उन्होंने कहा, आधे घंटे से लाइन में खड़ा हूं, अभी तक नंबर नहीं आया। ठंड में बुजुर्ग और छोटे बच्चों को काफी दिक्कत हो रही है। धानेपुर के राम कुमार का कहना था कि उनकी पत्नी बच्चे को लेकर सुबह आई थी, एक घंटे लाइन में लगने के बाद चिकित्सक ने दखा है। जांच के लिए सैंपल दिया गया है।
मौसम जनित बीमारियों के मरीज बढ़े
सीएमएस डॉ. अनिल तिवारी ने बताया कि बदलते मौसम के कारण सर्दी-जुकाम, बुखार और सांस संबंधी बीमारियों के मरीजों की संख्या बढ़ी है। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी को परेशानी न हो।