{"_id":"6914cc283003d0350704a1d1","slug":"50-lbs-girl-students-selected-in-tech-mahindra-gonda-news-c-100-1-gon1001-147036-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: एलबीएस की 50 छात्राओं का टेक महिंद्रा में चयन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: एलबीएस की 50 छात्राओं का टेक महिंद्रा में चयन
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Wed, 12 Nov 2025 11:34 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गोंडा। देश की अग्रणी आईटी कंपनी टेक महिंद्रा में लाल बहादुर शास्त्री पीजी कॉलेज की 50 बेटियों का चयन हुआ है। इन छात्राओं के लिए बुधवार को कॉलेज परिसर में 10 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई। प्रशिक्षण का उद्देश्य छात्राओं को कॉर्पोरेट माहौल, संचार कौशल और तकनीकी दक्षता से परिचित कराना है।
प्राचार्य प्रो. रवींद्र कुमार ने बताया कि यह पहल छात्राओं को आत्मनिर्भर और रोजगारपरक शिक्षा से जोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इन्हें 22 नवंबर तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सफल छात्राओं को स्नातक की पढ़ाई समाप्त करने के उपरांत टेक महिंद्रा में नियुक्ति दी जाएगी। प्लेसमेंट सेल प्रभारी डॉ. मनोज कुमार मिश्र ने कहा कि कॉलेज प्रशासन लगातार विभिन्न कंपनियों से संवाद स्थापित कर रहा है, ताकि अधिक से अधिक छात्राओं को रोजगार के अवसर मिल सकें।
छात्राओं में उत्साह का माहौल
बीएससी अंतिम वर्ष की छात्रा निशा शुक्ला, लवली पांडेय, वर्तिका पांडेय व आदिति सिंह ने बताया कि यह अवसर उनके लिए सपने साकार होने जैसा है। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें न केवल तकनीकी मार्गदर्शन मिल रहा है, बल्कि आत्मविश्वास और व्यक्तित्व विकास पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
Trending Videos
प्राचार्य प्रो. रवींद्र कुमार ने बताया कि यह पहल छात्राओं को आत्मनिर्भर और रोजगारपरक शिक्षा से जोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इन्हें 22 नवंबर तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सफल छात्राओं को स्नातक की पढ़ाई समाप्त करने के उपरांत टेक महिंद्रा में नियुक्ति दी जाएगी। प्लेसमेंट सेल प्रभारी डॉ. मनोज कुमार मिश्र ने कहा कि कॉलेज प्रशासन लगातार विभिन्न कंपनियों से संवाद स्थापित कर रहा है, ताकि अधिक से अधिक छात्राओं को रोजगार के अवसर मिल सकें।
विज्ञापन
विज्ञापन
छात्राओं में उत्साह का माहौल
बीएससी अंतिम वर्ष की छात्रा निशा शुक्ला, लवली पांडेय, वर्तिका पांडेय व आदिति सिंह ने बताया कि यह अवसर उनके लिए सपने साकार होने जैसा है। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें न केवल तकनीकी मार्गदर्शन मिल रहा है, बल्कि आत्मविश्वास और व्यक्तित्व विकास पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।