{"_id":"69161beb6edc161eff04605e","slug":"57-students-will-get-jobs-as-medical-assistants-gonda-news-c-100-1-gon1001-147094-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: 57 विद्यार्थियों को मिलेगी मेडी असिस्टेंट पद पर नौकरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: 57 विद्यार्थियों को मिलेगी मेडी असिस्टेंट पद पर नौकरी
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Thu, 13 Nov 2025 11:26 PM IST
विज्ञापन
एलबीएस पीजी कॉलेज में छात्राओं को प्रशिक्षण देते शिक्षक। -संवाद
विज्ञापन
गोंडा। एलबीएस पीजी कॉलेज के विद्यार्थियों को रोजगार का सुनहरा अवसर मिला है। कॉलेज के 57 छात्र-छात्राएं मेडी असिस्टेंट पद के लिए प्री इंटरव्यू में चयनित हुए हैं। इनका फाइनल इंटरव्यू शनिवार को होगा। चयनित अभ्यर्थियों को 22 हजार रुपये मासिक वेतन की नौकरी मिलेगी।
एलबीएस पीजी कॉलेज के प्लेसमेंट सेल और उन्नति फाउंडेशन की संयुक्त पहल के तहत मेडी एक्सेलेरेट संस्था ने स्वास्थ्य क्षेत्र में प्रशिक्षित युवाओं को निजी अस्पतालों, क्लीनिकों और डायग्नोस्टिक सेंटर्स में रोजगार से जोड़ने का अभियान शुरू किया है। इसके लिए बृहस्पतिवार को कॉलेज के ललिता शास्त्री सभागार में प्री-इंटरव्यू का आयोजन किया गया।
प्लेसमेंट सेल के नोडल अधिकारी डॉ. मनोज कुमार मिश्र ने बताया कि स्नातक व परास्नातक की पढ़ाई पूरी कर चुके 57 छात्र-छात्राओं को इंटरव्यू के लिए चयनित किया गया है। इन्हें साक्षात्कार में सफल होने पर 18,000 से 22,000 रुपये मासिक वेतन की नौकरी मिल जाएगी। प्राचार्य प्रो. रवींद्र कुमार ने बताया कि संस्थान लगातार विद्यार्थियों को कौशल आधारित प्रशिक्षण देकर रोजगारोन्मुखी बनाने की दिशा में काम कर रहा है। (संवाद)
Trending Videos
एलबीएस पीजी कॉलेज के प्लेसमेंट सेल और उन्नति फाउंडेशन की संयुक्त पहल के तहत मेडी एक्सेलेरेट संस्था ने स्वास्थ्य क्षेत्र में प्रशिक्षित युवाओं को निजी अस्पतालों, क्लीनिकों और डायग्नोस्टिक सेंटर्स में रोजगार से जोड़ने का अभियान शुरू किया है। इसके लिए बृहस्पतिवार को कॉलेज के ललिता शास्त्री सभागार में प्री-इंटरव्यू का आयोजन किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्लेसमेंट सेल के नोडल अधिकारी डॉ. मनोज कुमार मिश्र ने बताया कि स्नातक व परास्नातक की पढ़ाई पूरी कर चुके 57 छात्र-छात्राओं को इंटरव्यू के लिए चयनित किया गया है। इन्हें साक्षात्कार में सफल होने पर 18,000 से 22,000 रुपये मासिक वेतन की नौकरी मिल जाएगी। प्राचार्य प्रो. रवींद्र कुमार ने बताया कि संस्थान लगातार विद्यार्थियों को कौशल आधारित प्रशिक्षण देकर रोजगारोन्मुखी बनाने की दिशा में काम कर रहा है। (संवाद)