{"_id":"69161c2346bd04f25e024348","slug":"aamir-of-gonda-is-stuck-in-saudi-for-three-months-gonda-news-c-100-1-slko1026-147119-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: तीन माह से सऊदी में फंसे हैं गोंडा के आमिर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: तीन माह से सऊदी में फंसे हैं गोंडा के आमिर
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Thu, 13 Nov 2025 11:27 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
माधोपुर/गोंडा। कटरा बाजार के खिंदूरी के रहने वाले आमिर खान को दो एजेंटों ने एक कंपनी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 2.15 लाख रुपये लेकर सऊदी अरब भेज दिया। वहां पहुंचने पर उन्हें पता चला कि कंपनी में उनके लिए नौकरी का कांट्रैक्ट ही नहीं है। तभी से वह सऊदी के अद दम्माम शहर में फंसे हैं। उनका पासपोर्ट भी जब्त कर लिया गया है। आमिर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके वतन वापसी की गुहार लगाई है।
खिंदूरी निवासी मुरसलीन ने बताया कि उनकी माली हालत ठीक नहीं है। इस वजह से बेटे आमिर को सऊदी अरब भेजना चाहते थे। नवंबर 2024 में उनकी मुलाकात मोहम्मदपुर कौड़हा जगदीशपुर के रहने वाले दो लोगों से हुई। दोनों ने बताया कि वह विदेश भेजने के लिए एजेंट का काम करते हैं और सऊदी की कई कंपनियों में उनके संपर्क हैं। दोनों एजेंट ने आमिर को सऊदी अरब में नौकरी दिलाने की बात कही। इसके एवज में 1.15 लाख रुपये ले लिए। फिर 25 दिसंबर 2024 को आमिर को दिल्ली बुलाया गया। वहां साक्षात्कार में आमिर पास हो गए। आमिर ने दोनों एजेंटों को बताया कि उनके पासपोर्ट की वैद्यता समाप्त होने वाली है, ऐसे में उन्हें जल्द से जल्द सऊदी अरब भेज दिया जाए, लेकिन दोनों ने न तो उन्हें भेजा और न ही पासपोर्ट वापस किया। एक माह बाद आमिर को दोबारा दिल्ली बुलाया गया, लेकिन तब तक उनके पासपोर्ट की वैद्यता समाप्त हो गई। रिन्यूवल कराने के लिए वह लौट आए। पिता मुरसलीन ने बताया कि दोनों एजेंटों ने आमिर से एक लाख रुपये और मांगे। रकम देने के बाद 11 अगस्त 2025 को आमिर को सऊदी अरब भेज दिया मगर नौकरी नहीं मिली। तभी से आमिर वहां फंसे हैं।
Trending Videos
खिंदूरी निवासी मुरसलीन ने बताया कि उनकी माली हालत ठीक नहीं है। इस वजह से बेटे आमिर को सऊदी अरब भेजना चाहते थे। नवंबर 2024 में उनकी मुलाकात मोहम्मदपुर कौड़हा जगदीशपुर के रहने वाले दो लोगों से हुई। दोनों ने बताया कि वह विदेश भेजने के लिए एजेंट का काम करते हैं और सऊदी की कई कंपनियों में उनके संपर्क हैं। दोनों एजेंट ने आमिर को सऊदी अरब में नौकरी दिलाने की बात कही। इसके एवज में 1.15 लाख रुपये ले लिए। फिर 25 दिसंबर 2024 को आमिर को दिल्ली बुलाया गया। वहां साक्षात्कार में आमिर पास हो गए। आमिर ने दोनों एजेंटों को बताया कि उनके पासपोर्ट की वैद्यता समाप्त होने वाली है, ऐसे में उन्हें जल्द से जल्द सऊदी अरब भेज दिया जाए, लेकिन दोनों ने न तो उन्हें भेजा और न ही पासपोर्ट वापस किया। एक माह बाद आमिर को दोबारा दिल्ली बुलाया गया, लेकिन तब तक उनके पासपोर्ट की वैद्यता समाप्त हो गई। रिन्यूवल कराने के लिए वह लौट आए। पिता मुरसलीन ने बताया कि दोनों एजेंटों ने आमिर से एक लाख रुपये और मांगे। रकम देने के बाद 11 अगस्त 2025 को आमिर को सऊदी अरब भेज दिया मगर नौकरी नहीं मिली। तभी से आमिर वहां फंसे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन