{"_id":"692def99f2642f613b04e6b8","slug":"bolero-overturned-while-trying-to-save-a-police-van-two-wedding-guests-injured-gonda-news-c-100-1-slko1026-148089-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: पुलिस वैन को बचाने में पलटी बोलेरो, दो बराती जख्मी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: पुलिस वैन को बचाने में पलटी बोलेरो, दो बराती जख्मी
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Tue, 02 Dec 2025 01:12 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गोंडा। शहर में कचहरी रोड पर सिंचाई विभाग के सामने सोमवार सुबह पुलिस वैन को बचाने में एलबीएस कॉलेज की ओर जा रही बोलेरो पलट गई। हादसे में बोलेरो में सवार दो बराती जख्मी हो गए। दोनों का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।
अयोध्या के खजुराहट बीकापुर निवासी विपुल सिंह ने बताया कि वह रविवार को बोलेरो से शहर के पंतनगर में बरात में गए थे। यहां से सोमवार सुबह करीब 7:30 बोलरो से वह वापस घर लौट रहे थे। तभी कचहरी रोड पर सिंचाई विभाग कॉलोनी के सामने से आ रही पुलिस वैन को चालक ने सिंचाई विभाग के गेट के सामने अचानक मोड़ दिया। वैन को बचाने के चक्कर में बोलरो पलट गई। हादसे में विपुल और उसके गांव के ही रहने वाले संदीप घायल हो गए।
Trending Videos
अयोध्या के खजुराहट बीकापुर निवासी विपुल सिंह ने बताया कि वह रविवार को बोलेरो से शहर के पंतनगर में बरात में गए थे। यहां से सोमवार सुबह करीब 7:30 बोलरो से वह वापस घर लौट रहे थे। तभी कचहरी रोड पर सिंचाई विभाग कॉलोनी के सामने से आ रही पुलिस वैन को चालक ने सिंचाई विभाग के गेट के सामने अचानक मोड़ दिया। वैन को बचाने के चक्कर में बोलरो पलट गई। हादसे में विपुल और उसके गांव के ही रहने वाले संदीप घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन