{"_id":"69138268d22fef60ff0fd896","slug":"increased-vigilance-in-areas-and-stations-adjacent-to-ayodhya-gonda-news-c-100-1-slko1026-147006-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: अयोध्या से सटे इलाकों व स्टेशनों पर चौकसी बढ़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: अयोध्या से सटे इलाकों व स्टेशनों पर चौकसी बढ़ी
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Wed, 12 Nov 2025 12:07 AM IST
विज्ञापन
करनैलगंज में जांच-पड़ताल करते एएसपी पश्चिमी राधेश्याम राय। स्रोत: विभाग
विज्ञापन
नवाबगंज/गोंडा। दिल्ली में धमाके के बाद अयोध्या से सटे नवाबगंज व कटरा शिवदयालगंज में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। यहां सरयू नदी के इस पार ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जा रही है। साथ ही यहां से होकर गुजरने वाली बसों की गहन जांच की जा रही है। इसके लिए अलग से पुलिस टीमों को लगाया गया है। सीओ स्तर के अधिकारियों को निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कटरा शिवदयालगंज से सरयू पुल तक छह जगह बैरिकेडिंग लगाई गई हैं। वैकल्पिक मार्ग पर भी पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही कटरा शिवदयालगंज रेलवे स्टेशन पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। निगरानी व चेकिंग के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को लगाया गया है। स्टेशन से होकर गुजरने वाली सभी ट्रेनों की सघन जांच की जा रही है। रेलवे सुरक्षा बल व राजकीय रेलवे पुलिस के साथ ही स्थानीय पुलिस को लगाया गया है।
एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि गोंडा जंक्शन व बस स्टेशन के साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर चौकसी बढ़ा दी गई है। अलग-अलग शिफ्ट में पुलिसकर्मियों को लगाया गया है। एलआईयू को भी सतर्क करते हुए सूचनाओं को संकलित करने की जिम्मेदारी दी गई है।
30 ट्रेनों में की गई सघन चेकिंग
सोमवार शाम से मंगलवार शाम तक गोंडा जंक्शन से होकर गुजरीं 30 ट्रेनों की सघन जांच की गई। आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिरुद्ध राय ने बताया कि सिविल पुलिस, जीआरपी व डॉग स्क्वायड के साथ हर ट्रेन में सुरक्षा प्रबंधों की जांच की गई। यात्रियों से संवाद किया गया। सुरक्षा के प्रति सजग करने के साथ ही प्रचार माध्यमों का सहारा लिया जा रहा है।
दिल्ली हमले की निंदा
इटियाथोक। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल व राष्ट्रीय छात्र परिषद की ब्लॉक इकाई ने दिल्ली हमले की निंदा की है। शंकर चौराहे पर मंगलवार को विभाग महामंत्री फूलचंद्र आर्य ने कहा कि यह हमला दुखद है। बृजेश पांडेय, विप्रदेव दुबे, अभिषेक मिश्र, सियाराम शर्मा, श्रवण कौशल, सुरेंद्र सिंह, रक्षाराम राजभर आदि मौजूद रहे। (संवाद)
Trending Videos
कटरा शिवदयालगंज से सरयू पुल तक छह जगह बैरिकेडिंग लगाई गई हैं। वैकल्पिक मार्ग पर भी पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही कटरा शिवदयालगंज रेलवे स्टेशन पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। निगरानी व चेकिंग के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को लगाया गया है। स्टेशन से होकर गुजरने वाली सभी ट्रेनों की सघन जांच की जा रही है। रेलवे सुरक्षा बल व राजकीय रेलवे पुलिस के साथ ही स्थानीय पुलिस को लगाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि गोंडा जंक्शन व बस स्टेशन के साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर चौकसी बढ़ा दी गई है। अलग-अलग शिफ्ट में पुलिसकर्मियों को लगाया गया है। एलआईयू को भी सतर्क करते हुए सूचनाओं को संकलित करने की जिम्मेदारी दी गई है।
30 ट्रेनों में की गई सघन चेकिंग
सोमवार शाम से मंगलवार शाम तक गोंडा जंक्शन से होकर गुजरीं 30 ट्रेनों की सघन जांच की गई। आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिरुद्ध राय ने बताया कि सिविल पुलिस, जीआरपी व डॉग स्क्वायड के साथ हर ट्रेन में सुरक्षा प्रबंधों की जांच की गई। यात्रियों से संवाद किया गया। सुरक्षा के प्रति सजग करने के साथ ही प्रचार माध्यमों का सहारा लिया जा रहा है।
दिल्ली हमले की निंदा
इटियाथोक। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल व राष्ट्रीय छात्र परिषद की ब्लॉक इकाई ने दिल्ली हमले की निंदा की है। शंकर चौराहे पर मंगलवार को विभाग महामंत्री फूलचंद्र आर्य ने कहा कि यह हमला दुखद है। बृजेश पांडेय, विप्रदेव दुबे, अभिषेक मिश्र, सियाराम शर्मा, श्रवण कौशल, सुरेंद्र सिंह, रक्षाराम राजभर आदि मौजूद रहे। (संवाद)