सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gonda News ›   Problems should be resolved within two weeks: Commissioner

दो सप्ताह में हो समस्याओं का निस्तारण: आयुक्त

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा Updated Tue, 02 Dec 2025 01:09 AM IST
विज्ञापन
Problems should be resolved within two weeks: Commissioner
विज्ञापन
गोंडा। देवीपाटन मंडल मुख्यालय पर सोमवार को मां पाटेश्वरी शक्ति संवाद के अंतर्गत आयोजित विशेष महिला जनसुनवाई में महिलाओं की पीड़ा खुलकर सामने आई। 14 महिलाओं ने पुलिस उत्पीड़न, अवैध कब्जा, प्रशासनिक लापरवाही, राहत राशि में हेराफेरी और रास्ता विवाद जैसे गंभीर मामलों को लेकर न्याय की गुहार लगाई। आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने सभी मामलों को गंभीरता से सुनकर संबंधित अधिकारियों को दो सप्ताह के भीतर अनिवार्य रूप से निस्तारण के निर्देश दिए। साथ ही रिपोर्ट तलब की।
Trending Videos

जनसुनवाई में ग्राम मुंडेरवा कला की बुजुर्ग पीड़िता राजपता देवी ने अपने अविवाहित बेटे की तालाब में डूबने से मौत के बाद आपदा राहत राशि न मिलने की शिकायत की। उन्होंने आरोप लगाया कि लेखपाल और कानूनगो ने गलत रिपोर्ट लगाकर उनके बेटे को विवाहित दर्शा दिया, जिससे उन्हें सरकारी सहायता नहीं मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन

बहराइच से पहुंचे एक मजदूर दंपती ने सुजौली थाने के प्रभारी और पुलिसकर्मियों पर बर्बरता, जातिसूचक गालियों, रास्ते में पीटने और 50 हजार रुपये की अवैध वसूली का आरोप लगाया। पीड़ित ने कहा कि थाने में उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। उन्होंने उच्च स्तरीय जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।
बहराइच जिले के आनंदनगर बरखड़िया गांव की सीमादेवी ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश से बनाए जा रहे खड़ंजा मार्ग पर विपक्षी जबरन निर्माण कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि लेखपाल ने मिलीभगत कर गलत रिपोर्ट लगा दी। पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। सीमादेवी ने रास्ता मुक्त कराए जाने की मांग की।
गोंडा के बुधईपुरवा गांव की मीना देवी ने अपनी पैतृक जमीन पर अवैध निर्माण और जबरन कब्जे की शिकायत की। उन्होंने बताया कि विपक्षी दबंग हैं और उन्हें डराकर निर्माण कर रहे हैं। पीड़िता ने न्यायालय से स्थगन आदेश दिलाने की मांग की।
करनैलगंज की मंजू देवी ने चकमार्ग पर कब्जे और करंटयुक्त तार लगाए जाने की शिकायत की। उन्होंने कहा कि रास्ते को जोतकर फसल बो दी गई है और तार में करंट से बच्चों और पशुओं की जान खतरे में है।
आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने जनसुनवाई के दौरान तत्काल पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारियों और अन्य अधिकारियों से फोन पर बात कर कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पत्र भी भेजकर सख्त चेतावनी दी कि किसी भी शिकायत के निराकरण में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर अपर आयुक्त न्यायिक मीनू राणा और उपायुक्त खाद्य एंव रसद विजय प्रभा उपस्थित रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed