{"_id":"69161c02eca2e7ce870242a4","slug":"the-audience-was-enthralled-by-the-flute-recital-programme-gonda-news-c-100-1-slko1026-147100-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: बांसुरी वादन कार्यक्रम में झूम उठे श्रोता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: बांसुरी वादन कार्यक्रम में झूम उठे श्रोता
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Thu, 13 Nov 2025 11:27 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गोंडा। साहित्यिक व सांस्कृतिक संस्था स्पिक मैके, संस्कृति मंत्रालय उत्तर प्रदेश एवं भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में बृहस्पतिवार को लाल बहादुर शास्त्री पीजी कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें बांसुरी वादन सुनकर श्रोता झूम उठे।
कार्यक्रम के पहले सत्र का शुभारंभ मुख्य कलाकार संगीत नाटक अकादमी अवार्डी पंडित चेतन जोशी, तबला वादक डॉ. निशांत कुमार सिंह, प्रबंध समिति उपाध्यक्ष वर्षा सिंह, सचिव उमेश शाह और प्राचार्य प्रो. आरके पांडेय ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया।
पंडित चेतन जोशी ने कार्यक्रम की शुरुआत राग देसी से की। इसके बाद जब उन्होंने बांसुरी पर अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरम की धुन छेड़ी, तो पूरा सभागार भक्तिरस में सराबोर हो गया। कलाकारों का स्वागत प्रो. जितेंद्र सिंह, प्रो. अमन चंद्रा व डॉ. ममता शुक्ला ने किया।
दूसरा सत्र सिद्धि विनायक महाविद्यालय में आयोजित हुआ, जहां प्रबंधक डॉ. ओपी मिश्र और आशीष पाठक ने कलाकारों का स्वागत किया। संगीत बेला की शुरुआत राग शुद्ध सारंग से हुई। पंडित चेतन जोशी और डॉ. निशांत ने झाला व बंदिशों के साथ राम आएंगे आएंगे... की धुन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों के साथ ही बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Trending Videos
कार्यक्रम के पहले सत्र का शुभारंभ मुख्य कलाकार संगीत नाटक अकादमी अवार्डी पंडित चेतन जोशी, तबला वादक डॉ. निशांत कुमार सिंह, प्रबंध समिति उपाध्यक्ष वर्षा सिंह, सचिव उमेश शाह और प्राचार्य प्रो. आरके पांडेय ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पंडित चेतन जोशी ने कार्यक्रम की शुरुआत राग देसी से की। इसके बाद जब उन्होंने बांसुरी पर अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरम की धुन छेड़ी, तो पूरा सभागार भक्तिरस में सराबोर हो गया। कलाकारों का स्वागत प्रो. जितेंद्र सिंह, प्रो. अमन चंद्रा व डॉ. ममता शुक्ला ने किया।
दूसरा सत्र सिद्धि विनायक महाविद्यालय में आयोजित हुआ, जहां प्रबंधक डॉ. ओपी मिश्र और आशीष पाठक ने कलाकारों का स्वागत किया। संगीत बेला की शुरुआत राग शुद्ध सारंग से हुई। पंडित चेतन जोशी और डॉ. निशांत ने झाला व बंदिशों के साथ राम आएंगे आएंगे... की धुन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों के साथ ही बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।