{"_id":"692df1aaf143f7f8bc01e614","slug":"the-electricity-bill-is-rs-4-lakh-how-much-discount-will-you-get-gonda-news-c-100-1-slko1028-148094-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: बिजली बिल चार लाख रुपये है.... कितने की छूट मिलेगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: बिजली बिल चार लाख रुपये है.... कितने की छूट मिलेगी
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Tue, 02 Dec 2025 01:21 AM IST
विज्ञापन
शिविर में उमड़े उपभोक्ता।
विज्ञापन
गोंडा। मेरा बिजली का बिल एक लाख रुपये से ज्यादा है। इस योजना में कितनी छूट मिलेगी...। कुछ इसी तरह के सवाल सोमवार को गायत्रीपुरम चौराहे पर बिजली विभाग की ओर से लगाए गए शिविर में पंकज, सुमित ने किए। अभियंताओं ने उपभोक्ताओं को बिजली बिल राहत योजना के बारे में बताया।
गायत्रीपुरम चौराहे पर पथवलिया से आईं रीता ने बताया कि उनका बिजली 403010 रुपये है। हर महीने में बिल बढ़कर आ रहा है। इस पर जेई शिवप्रसाद मिश्र ने राहत योजना के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि योजना के तहत पूरे बिल में 189500 रुपये की छूट मिलेगी।
छूट मिलने पर रीता खुश हुईं। बताया कि इस महीने ही भुगतान कर देंगी। इसी तरह विनय प्रकाश अपना बिल लेकर पहुंचे। बताया कि करीब दो लाख रुपये बिजली का बकाया बिल है। छूट के बाद कितना जमा करना पड़ेगा। इस पर उन्हें बताया गया कि आपको एक लाख आठ हजार 847 रुपये जमा करने होंगे। यहां पर कुल 22 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया। एक लाख 38 हजार रुपये बकाया बिजली जमा किया गया।
मुख्य अभियंता यदुनाथ यथार्थ, अधीक्षण अभियंता सुशील कुमार यादव, अधिशासी अभियंता राधेश्याम भास्कर ने शिविर का निरीक्षण करके जरूरी निर्देश दिए। मुख्य अभियंता ने कहा कि योजना का अधिक से अधिक प्रचार कराएं। उपभोक्ताओं को छूट का लाभ दिलाएं। इस दौरान उपखंड अधिकारी एचएन सिंह, अवधेश शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी उपभोक्ताओं से जमा कराए बिजली बिल
पसका। परसपुर विद्युत उपकेंद्र के चंदापुर किटौली में शिविर लगाकर योजना की जानकारी दी गई। उपखंड अधिकारी रंजीत कुमार ने बताया कि 45 उपभोक्ताओं विद्युत उपभोक्ताओं से लगभग 72 हजार रुपये की राजस्व वसूली की गई। पहले दिन 17 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया है। अवर अभियंता विद्यासागर, राहुल सिंह, शकील, संतोष, गुरुप्रसाद आदि मौजूद रहे।
डुमरियाडीह। वजीरगंज में तीन स्थानों पर कैंप लगाकर एक लाख 90 हजार रुपये का बिल जमा कराया गया। एसडीओ विकास यादव ने बताया कि मोहनपुर विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत करदा चौराहे पर कैंप लगाकर 52544 रुपये, वजीरगंज में 46500 तथा डुमरियाडीह के कटरा चौराहे पर लगे कैंप के माध्यम से 91 हजार रुपये बिजली का बिल जमा कराया गया। अजय गुप्ता, शिवकुमार, अनिल, मानस, विनोद कुमार, सत्यम यादव, सुधीर सिंह, अवधेश सिंह मौजूद रहे।
टिकरी। किशुनदासपुर बाजार में कैंप लगाकर उपभोक्ताओं के बकाया बिजली बिल जमा कराए गए। बहदुरा पॉवर हाउस पर तैनात अवर अभियंता सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि सरकार की ओर से उपभोक्ताओं को बिजली बिल में विशेष छूट दी जा रही है। शिवभवन, मुकेश वर्मा, मनोज कश्यप सहित अन्य मौजूद रहे।
Trending Videos
गायत्रीपुरम चौराहे पर पथवलिया से आईं रीता ने बताया कि उनका बिजली 403010 रुपये है। हर महीने में बिल बढ़कर आ रहा है। इस पर जेई शिवप्रसाद मिश्र ने राहत योजना के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि योजना के तहत पूरे बिल में 189500 रुपये की छूट मिलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
छूट मिलने पर रीता खुश हुईं। बताया कि इस महीने ही भुगतान कर देंगी। इसी तरह विनय प्रकाश अपना बिल लेकर पहुंचे। बताया कि करीब दो लाख रुपये बिजली का बकाया बिल है। छूट के बाद कितना जमा करना पड़ेगा। इस पर उन्हें बताया गया कि आपको एक लाख आठ हजार 847 रुपये जमा करने होंगे। यहां पर कुल 22 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया। एक लाख 38 हजार रुपये बकाया बिजली जमा किया गया।
मुख्य अभियंता यदुनाथ यथार्थ, अधीक्षण अभियंता सुशील कुमार यादव, अधिशासी अभियंता राधेश्याम भास्कर ने शिविर का निरीक्षण करके जरूरी निर्देश दिए। मुख्य अभियंता ने कहा कि योजना का अधिक से अधिक प्रचार कराएं। उपभोक्ताओं को छूट का लाभ दिलाएं। इस दौरान उपखंड अधिकारी एचएन सिंह, अवधेश शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी उपभोक्ताओं से जमा कराए बिजली बिल
पसका। परसपुर विद्युत उपकेंद्र के चंदापुर किटौली में शिविर लगाकर योजना की जानकारी दी गई। उपखंड अधिकारी रंजीत कुमार ने बताया कि 45 उपभोक्ताओं विद्युत उपभोक्ताओं से लगभग 72 हजार रुपये की राजस्व वसूली की गई। पहले दिन 17 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया है। अवर अभियंता विद्यासागर, राहुल सिंह, शकील, संतोष, गुरुप्रसाद आदि मौजूद रहे।
डुमरियाडीह। वजीरगंज में तीन स्थानों पर कैंप लगाकर एक लाख 90 हजार रुपये का बिल जमा कराया गया। एसडीओ विकास यादव ने बताया कि मोहनपुर विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत करदा चौराहे पर कैंप लगाकर 52544 रुपये, वजीरगंज में 46500 तथा डुमरियाडीह के कटरा चौराहे पर लगे कैंप के माध्यम से 91 हजार रुपये बिजली का बिल जमा कराया गया। अजय गुप्ता, शिवकुमार, अनिल, मानस, विनोद कुमार, सत्यम यादव, सुधीर सिंह, अवधेश सिंह मौजूद रहे।
टिकरी। किशुनदासपुर बाजार में कैंप लगाकर उपभोक्ताओं के बकाया बिजली बिल जमा कराए गए। बहदुरा पॉवर हाउस पर तैनात अवर अभियंता सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि सरकार की ओर से उपभोक्ताओं को बिजली बिल में विशेष छूट दी जा रही है। शिवभवन, मुकेश वर्मा, मनोज कश्यप सहित अन्य मौजूद रहे।