{"_id":"6914cc7d3003d0350704a1d4","slug":"the-test-of-logical-ability-increased-the-enthusiasm-of-the-children-gonda-news-c-100-1-gon1001-147067-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: तार्किक क्षमता की परीक्षा से बढ़ा बच्चों का उत्साह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: तार्किक क्षमता की परीक्षा से बढ़ा बच्चों का उत्साह
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Wed, 12 Nov 2025 11:35 PM IST
विज्ञापन
पीएस मेमोरियल इंटर कॉलेज करनैलगंज में अमर उजाला की ओलंपियाड परीक्षा देते विद्यार्थी। - संवाद
विज्ञापन
गोंडा। अमर उजाला के नेशनल ओलंपियाड के तहत बुधवार को 11 केंद्रों पर तार्किक क्षमता (लाॅजिकल रीजनिंग) की परीक्षा हुई। परीक्षा को लेकर बच्चों में उत्साह दिखाई पड़ा।
रघुकुल विद्यापीठ के प्रबंधक सुमित भूषण सिंह ने बताया कि अमर उजाला की ओर से आयोजित ओलंपियाड परीक्षा छात्रों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो रही है। इससे छात्रों में प्रतियोगी भावना जागृत होती है।
सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल पंतनगर से परीक्षा देकर निकले बच्चों ने कहा कि प्रश्नपत्र सरल था। इससे तार्किक सवालों को समझने में सहूलियत मिली। स्कूल के प्रबंधक सुजैन दत्ता ने कहा आज के समय में छात्रों को तार्किक सिद्धांत की जानकारी होना बहुत जरूरी है। एम्स इंटर कॉलेज के प्रबंधक डॉ. अभय श्रीवास्तव ने अमर उजाला ओलंपियाड की सराहना की। सुवंश मिलेनियम स्कूल की प्रधानाचार्य रीना तिवारी ने कहा कि छात्रों को स्कूल समय में ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुट जाना चाहिए।
पीएस मेमोरियल स्कूल करनैलगंज में परीक्षा देने आई छात्रा प्रज्ञा सिंह, अक्षय प्रताप सिंह, अनमोल शुक्ल, दिव्यांश मिश्र, आदर्श अवस्थी, अनन्या तिवारी आदि ने अमर उजाला की पहल की सराहना की।
इन केंद्रों पर हुई परीक्षा
अमर उजाला नेशनल ओलंपियाड की परीक्षा सुवंश मिलेनियम पब्लिक स्कूल, एम्स इंटर कॉलेज, नारायणा पब्लिक स्कूल, फुलवारी पब्लिक स्कूल, रोजवुड इंटर कॉलेज, श्री रघुकुल विद्यापीठ, सेंट जेवियर्स सीनियर सेकंडरी स्कूल, सनबीम स्कूल, आईसीआईटी कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर, एएसटी पब्लिक स्कूल बेलसर और पीएस मेमोरियल इंटर कॉलेज में आयोजित की गई।
Trending Videos
रघुकुल विद्यापीठ के प्रबंधक सुमित भूषण सिंह ने बताया कि अमर उजाला की ओर से आयोजित ओलंपियाड परीक्षा छात्रों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो रही है। इससे छात्रों में प्रतियोगी भावना जागृत होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल पंतनगर से परीक्षा देकर निकले बच्चों ने कहा कि प्रश्नपत्र सरल था। इससे तार्किक सवालों को समझने में सहूलियत मिली। स्कूल के प्रबंधक सुजैन दत्ता ने कहा आज के समय में छात्रों को तार्किक सिद्धांत की जानकारी होना बहुत जरूरी है। एम्स इंटर कॉलेज के प्रबंधक डॉ. अभय श्रीवास्तव ने अमर उजाला ओलंपियाड की सराहना की। सुवंश मिलेनियम स्कूल की प्रधानाचार्य रीना तिवारी ने कहा कि छात्रों को स्कूल समय में ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुट जाना चाहिए।
पीएस मेमोरियल स्कूल करनैलगंज में परीक्षा देने आई छात्रा प्रज्ञा सिंह, अक्षय प्रताप सिंह, अनमोल शुक्ल, दिव्यांश मिश्र, आदर्श अवस्थी, अनन्या तिवारी आदि ने अमर उजाला की पहल की सराहना की।
इन केंद्रों पर हुई परीक्षा
अमर उजाला नेशनल ओलंपियाड की परीक्षा सुवंश मिलेनियम पब्लिक स्कूल, एम्स इंटर कॉलेज, नारायणा पब्लिक स्कूल, फुलवारी पब्लिक स्कूल, रोजवुड इंटर कॉलेज, श्री रघुकुल विद्यापीठ, सेंट जेवियर्स सीनियर सेकंडरी स्कूल, सनबीम स्कूल, आईसीआईटी कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर, एएसटी पब्लिक स्कूल बेलसर और पीएस मेमोरियल इंटर कॉलेज में आयोजित की गई।