{"_id":"692def39309ba76caf095b83","slug":"when-the-bike-was-not-found-the-married-woman-was-strangled-to-death-gonda-news-c-100-1-slko1026-148085-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: बाइक नहीं मिली तो गला घोंटकर विवाहिता को मार डाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: बाइक नहीं मिली तो गला घोंटकर विवाहिता को मार डाला
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Tue, 02 Dec 2025 01:10 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गोंडा। देहात कोतवाली के केवलपुर मारजनिक पुरवा निवासी विवाहिता निधि मिश्रा (19) के पिता ने दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों पर गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पिता ने पति समेत दो लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बस्ती जिले के परसरामपुर हरेवा शुक्ल गांव निवासी अनंतराम शुक्ल ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी निधि की शादी सात माह पहले गोंडा जिले के देहात कोतवाली के केवलपुर मारजनिक पुरवा निवासी दुर्गा प्रसाद के साथ की थी। शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीकठाक रहा। इसके बाद दुर्गा प्रसाद और उसकी मौसी सुनीता दहेज में बाइक, सोने की अंगूठी व चेन की मांग करने लगे। इसके लिए बेटी को मारते-पीटते थे।
बेटी फोन पर प्रताड़ना के बारे में बताती थी। उसे समझा दिया जाता था कि जिंदगी ससुराल में गुजरानी है, मिलजुलकर रहना होगा। अनंतराम के मुताबिक रविवार दोपहर बाद तीन बजे बेटी के ससुराल के गांव के एक व्यक्ति ने फोन पर बताया कि उनकी बेटी को मार दिया गया है। जब वह परिवार के लोगों के संग उसके ससुराल पहुंचे तो बेटी का शव चारपाई पर पड़ा था। आरोप है कि पति ने अपनी मौसी के संग मिलकर बेटी का गला घोंटकर हत्या कर दी। देहात कोतवाल शमसेर बहादुर सिंह ने बताया कि दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच सीओ सिटी करेंगे।
Trending Videos
बस्ती जिले के परसरामपुर हरेवा शुक्ल गांव निवासी अनंतराम शुक्ल ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी निधि की शादी सात माह पहले गोंडा जिले के देहात कोतवाली के केवलपुर मारजनिक पुरवा निवासी दुर्गा प्रसाद के साथ की थी। शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीकठाक रहा। इसके बाद दुर्गा प्रसाद और उसकी मौसी सुनीता दहेज में बाइक, सोने की अंगूठी व चेन की मांग करने लगे। इसके लिए बेटी को मारते-पीटते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बेटी फोन पर प्रताड़ना के बारे में बताती थी। उसे समझा दिया जाता था कि जिंदगी ससुराल में गुजरानी है, मिलजुलकर रहना होगा। अनंतराम के मुताबिक रविवार दोपहर बाद तीन बजे बेटी के ससुराल के गांव के एक व्यक्ति ने फोन पर बताया कि उनकी बेटी को मार दिया गया है। जब वह परिवार के लोगों के संग उसके ससुराल पहुंचे तो बेटी का शव चारपाई पर पड़ा था। आरोप है कि पति ने अपनी मौसी के संग मिलकर बेटी का गला घोंटकर हत्या कर दी। देहात कोतवाल शमसेर बहादुर सिंह ने बताया कि दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच सीओ सिटी करेंगे।