{"_id":"6914d9233b1b4698350d3954","slug":"a-young-boy-drowned-after-slipping-on-a-drain-hamirpur-news-c-223-1-hmp1028-132438-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: नाला के रपटे में पैर फिसलने से नौनिहाल की डूबकर मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: नाला के रपटे में पैर फिसलने से नौनिहाल की डूबकर मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Thu, 13 Nov 2025 12:29 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
भरुआ सुमेरपुर। थानाक्षेत्र के चंदौली डेरा में घर से आंगनबाड़ी केंद्र जा रहे नौनिहाल का नाले के रपटे में पैर फिसल गया। गहरे पानी में चले जाने से डूबने से उसकी मौत हो गई।
चंदौली डेरा निवासी महेश कुटार ने बताया कि उसका पुत्र देवी प्रसाद उर्फ सुमित (6) अपने चाचा के लड़के अंकुल, नकुल के साथ करोड़न नाला के उस पार बनी आंगनबाड़ी केंद्र में सुबह करीब साढ़े नौ बजे पढ़ने के लिए जा रहा था। तभी रपटा पार करते समय उसमें लगी काई में पैर फिसल जाने ने गहरे पानी में चला गया। साथ जा रहे बच्चों ने दौड़ कर घर आकर उसके डूबने की घटना बताई। परिजन तत्काल नाले के पास पहुंचकर उसको खोजना शुरू किया। थोड़ी देर बाद वह मिल गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। अचानक हुई घटना ने पिता महेश कुमार, मां शिवकांती सहित भाई बहनों आहत हैं। सुमित छह भाई बहनों में पांचवें नंबर का था। ग्राम प्रधान कामता प्रसाद वर्मा ने बताया कि शव को पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है।
Trending Videos
चंदौली डेरा निवासी महेश कुटार ने बताया कि उसका पुत्र देवी प्रसाद उर्फ सुमित (6) अपने चाचा के लड़के अंकुल, नकुल के साथ करोड़न नाला के उस पार बनी आंगनबाड़ी केंद्र में सुबह करीब साढ़े नौ बजे पढ़ने के लिए जा रहा था। तभी रपटा पार करते समय उसमें लगी काई में पैर फिसल जाने ने गहरे पानी में चला गया। साथ जा रहे बच्चों ने दौड़ कर घर आकर उसके डूबने की घटना बताई। परिजन तत्काल नाले के पास पहुंचकर उसको खोजना शुरू किया। थोड़ी देर बाद वह मिल गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। अचानक हुई घटना ने पिता महेश कुमार, मां शिवकांती सहित भाई बहनों आहत हैं। सुमित छह भाई बहनों में पांचवें नंबर का था। ग्राम प्रधान कामता प्रसाद वर्मा ने बताया कि शव को पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन