{"_id":"69161e9b391505224c0bfd99","slug":"a-young-woman-was-found-screaming-in-a-deserted-area-suffering-burns-hamirpur-news-c-223-1-hmp1028-132472-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: सुनसान स्थान पर चीखते हुए मिली आग से झुलसी युवती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: सुनसान स्थान पर चीखते हुए मिली आग से झुलसी युवती
विज्ञापन
विज्ञापन
- मां ने बेटी को जलाकर हत्या के प्रयास की जताई आशंका, पुलिस के मुताबिक खुद को लगाई आग
फोटो 13 एचएएमपी 02- राठ में घटना स्थल पर साक्ष्य जुटाती फील्ड यूनिट की टीम। संवाद
फोटो 13 एचएएमपी 03- राठ कोतवाली के बाहर रोती बिलखती युवती की मां व परिवार की महिलाएं। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
राठ (हमीरपुर)। नहर बाईपास से कुछ दूर सुनसान स्थान पर संदिग्ध हालात में आग की लपटों से घिरी युवती चीख रही थी। पास स्थित निजी अस्पताल के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया। यहां से डॉक्टर ने झांसी रेफर कर दिया।
परिजनों का कहना है कि युवती बैंक से रुपये निकालने कस्बा गई थी। उसे किसी ने जलाकर मारने की कोशिश की है। जबकि पुलिस के मुताबिक युवती को खुद को आग लगाने की बात कही है।
स्यावरी रोड पर बुधवार देर रात नगर पालिका के खाली पड़े भूखंड पर एक युवती की चीखें गूंज रहीं थीं। निजी अस्पताल के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। जहां आग से झुलसी युवती तड़पती हुई मिली। बाद में सीएचसी में नायब तहसीलदार सुभाष वर्मा बयान लेने पहुंचे लेकिन तब वह बोल नहीं पा रही थी।
डॉ. कनिष्क माहुर ने बताया कि युवती 90 प्रतिशत झुलस गई है। बृहस्पतिवार सुबह अपर एसपी मनोज कुमार गुप्ता ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। बताया कि उपचार के दौरान युवती की पहचान हुई है। उन्होंने ने बताया कि युवती ने खुद को आग लगाने की बात कही है। मामले की जांच की जा रही है।
सुबह कोतवाली पहुंची धनौरी गांव की महिला ने बताया कि युवती उनकी बेटी है। नोएडा की एक निजी कंपनी में काम करती है। दो दिन पहले गांव आई थी। बताया कि बेटी का स्वास्थ्य खराब था। बुधवार दोपहर बैंक से पैसे निकालने कस्बा गई थी। मां का कहना है कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती। बेटी के साथ किसी अनहोनी की आशंका जताई है। कहा कि किसी ने उनकी बेटी को जलाया है।
मौके पर जला मोबाइल, चार्जर व पर्स मिला
रात करीब 11 बजे फील्ड यूनिट टीम घटनास्थल पहुंची। टीम को जला हुआ एंड्रायड मोबाइल फोन मिला। पास ही चार्जर पड़ा हुआ था। अधजला पर्स मिला है जो किसी युवक का बताया जा रहा है। युवती के जले हुए जूते जमीन से चिपके मिले। करीब 50 फिट दूर एक पायल मिली है। युवती के शरीर पर और न ही आसपास उसके कपड़े मिले। कलाई पर घड़ी बंधी हुई थी।
आधा घंटे तक चीखती रही, पचास फिट घिसटी
अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया कि करीब आधा घंटे से चीखने की आवाजें आ रहीं थीं। जब तक कर्मचारी मौके पर पहुंचे वह बुरी तरह जल चुकी थी। सड़क तक पहुंचने के प्रयास में करीब 50 फिट तक घिसटती गई। पुलिस आत्महत्या के प्रयास की बात कह रही है जो गले नहीं उतरती। जहां वह मिली है उस स्थान पर कोई आसानी से पहुंचता नहीं है। वहीं परिजनों का कहना है कि आत्महत्या ही करनी होती तो कहीं भी कर सकती थी। पेट्रोल कहां से आया इस सवाल का भी जवाब नहीं मिला।
Trending Videos
फोटो 13 एचएएमपी 02- राठ में घटना स्थल पर साक्ष्य जुटाती फील्ड यूनिट की टीम। संवाद
फोटो 13 एचएएमपी 03- राठ कोतवाली के बाहर रोती बिलखती युवती की मां व परिवार की महिलाएं। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
राठ (हमीरपुर)। नहर बाईपास से कुछ दूर सुनसान स्थान पर संदिग्ध हालात में आग की लपटों से घिरी युवती चीख रही थी। पास स्थित निजी अस्पताल के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया। यहां से डॉक्टर ने झांसी रेफर कर दिया।
परिजनों का कहना है कि युवती बैंक से रुपये निकालने कस्बा गई थी। उसे किसी ने जलाकर मारने की कोशिश की है। जबकि पुलिस के मुताबिक युवती को खुद को आग लगाने की बात कही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्यावरी रोड पर बुधवार देर रात नगर पालिका के खाली पड़े भूखंड पर एक युवती की चीखें गूंज रहीं थीं। निजी अस्पताल के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। जहां आग से झुलसी युवती तड़पती हुई मिली। बाद में सीएचसी में नायब तहसीलदार सुभाष वर्मा बयान लेने पहुंचे लेकिन तब वह बोल नहीं पा रही थी।
डॉ. कनिष्क माहुर ने बताया कि युवती 90 प्रतिशत झुलस गई है। बृहस्पतिवार सुबह अपर एसपी मनोज कुमार गुप्ता ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। बताया कि उपचार के दौरान युवती की पहचान हुई है। उन्होंने ने बताया कि युवती ने खुद को आग लगाने की बात कही है। मामले की जांच की जा रही है।
सुबह कोतवाली पहुंची धनौरी गांव की महिला ने बताया कि युवती उनकी बेटी है। नोएडा की एक निजी कंपनी में काम करती है। दो दिन पहले गांव आई थी। बताया कि बेटी का स्वास्थ्य खराब था। बुधवार दोपहर बैंक से पैसे निकालने कस्बा गई थी। मां का कहना है कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती। बेटी के साथ किसी अनहोनी की आशंका जताई है। कहा कि किसी ने उनकी बेटी को जलाया है।
मौके पर जला मोबाइल, चार्जर व पर्स मिला
रात करीब 11 बजे फील्ड यूनिट टीम घटनास्थल पहुंची। टीम को जला हुआ एंड्रायड मोबाइल फोन मिला। पास ही चार्जर पड़ा हुआ था। अधजला पर्स मिला है जो किसी युवक का बताया जा रहा है। युवती के जले हुए जूते जमीन से चिपके मिले। करीब 50 फिट दूर एक पायल मिली है। युवती के शरीर पर और न ही आसपास उसके कपड़े मिले। कलाई पर घड़ी बंधी हुई थी।
आधा घंटे तक चीखती रही, पचास फिट घिसटी
अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया कि करीब आधा घंटे से चीखने की आवाजें आ रहीं थीं। जब तक कर्मचारी मौके पर पहुंचे वह बुरी तरह जल चुकी थी। सड़क तक पहुंचने के प्रयास में करीब 50 फिट तक घिसटती गई। पुलिस आत्महत्या के प्रयास की बात कह रही है जो गले नहीं उतरती। जहां वह मिली है उस स्थान पर कोई आसानी से पहुंचता नहीं है। वहीं परिजनों का कहना है कि आत्महत्या ही करनी होती तो कहीं भी कर सकती थी। पेट्रोल कहां से आया इस सवाल का भी जवाब नहीं मिला।