{"_id":"69161e1ea4cc7d9eed063caf","slug":"action-to-stop-the-salaries-of-four-mandi-secretaries-hamirpur-news-c-223-1-sknp1030-132492-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: चार मंडी सचिवों के वेतन रोके जाने की कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: चार मंडी सचिवों के वेतन रोके जाने की कार्रवाई
विज्ञापन
विज्ञापन
- डीएम ने की कर करेत्तर की समीक्षा बैठक, लक्ष्य के सापेक्ष वसूली प्रगति में सुधार लाने के दिए निर्देश
संवाद न्यूज एजेंसी
हमीरपुर। कर करेत्तर की समीक्षा बैठक डीएम ने बृहस्पतिवार को की। उन्होंने आबकारी, विद्युत, स्टांप व निबंधन, वाणिज्यकर, परिवहन, खनन व नगर निकायों के संबंधित अधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष वसूली की प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही लक्ष्य के सापेक्ष खराब प्रगति पर मंंडी सचिव सुमेरपुर, कुरारा, मौदहा व मुस्करा का वेतन रोके के आदेश दिए हैं।
डीएम घनश्याम मीना की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा की गई। डीएम ने कहा कि सड़क में आवारा गोवंश नहीं घूमना चाहिए। सभी अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका व नगर पंचायत सहित मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी गोशालाओं में भूसा, चारा व पानी की उपलब्धता के साथ पशुओं को ठंड से बचाव के लिए गुड़ बैंक की स्थापना की जाए। सभी विभाग शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति करें, ताकि सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग प्रभावित न हो। कर करेत्तर के कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।
सभी अधिकारियों को आईजीआरएस से प्राप्त शिकायतों का समय से निदान करने को कहा, ताकि लोगों को बार-बार कलक्ट्रेट व तहसील के चक्कर न लगाने पड़ें। किसान दुर्घटना बीमा योजना के प्रकरण समय से निस्तारित किए जाएं। साथ ही अपने-अपने क्षेत्रों के अंतर्गत सरकारी भूमि को चिन्हित कर सुरक्षित करें, ताकि उस पर अवैध कब्जे न हों।
इस मौके पर एडीएम वित्त एवं राजस्व विजय शंकर तिवारी, एडीएम न्यायिक रिजवाना शाहिद, सदर एसडीएम केडी शर्मा, एसडीएम राठ अभिमन्यु कुमार, एसडीएम मौदहा करणवीर सिंह, एसडीएम राजकुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
हमीरपुर। कर करेत्तर की समीक्षा बैठक डीएम ने बृहस्पतिवार को की। उन्होंने आबकारी, विद्युत, स्टांप व निबंधन, वाणिज्यकर, परिवहन, खनन व नगर निकायों के संबंधित अधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष वसूली की प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही लक्ष्य के सापेक्ष खराब प्रगति पर मंंडी सचिव सुमेरपुर, कुरारा, मौदहा व मुस्करा का वेतन रोके के आदेश दिए हैं।
डीएम घनश्याम मीना की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा की गई। डीएम ने कहा कि सड़क में आवारा गोवंश नहीं घूमना चाहिए। सभी अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका व नगर पंचायत सहित मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी गोशालाओं में भूसा, चारा व पानी की उपलब्धता के साथ पशुओं को ठंड से बचाव के लिए गुड़ बैंक की स्थापना की जाए। सभी विभाग शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति करें, ताकि सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग प्रभावित न हो। कर करेत्तर के कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सभी अधिकारियों को आईजीआरएस से प्राप्त शिकायतों का समय से निदान करने को कहा, ताकि लोगों को बार-बार कलक्ट्रेट व तहसील के चक्कर न लगाने पड़ें। किसान दुर्घटना बीमा योजना के प्रकरण समय से निस्तारित किए जाएं। साथ ही अपने-अपने क्षेत्रों के अंतर्गत सरकारी भूमि को चिन्हित कर सुरक्षित करें, ताकि उस पर अवैध कब्जे न हों।
इस मौके पर एडीएम वित्त एवं राजस्व विजय शंकर तिवारी, एडीएम न्यायिक रिजवाना शाहिद, सदर एसडीएम केडी शर्मा, एसडीएम राठ अभिमन्यु कुमार, एसडीएम मौदहा करणवीर सिंह, एसडीएम राजकुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।