{"_id":"691384ea8a5eb4b98702bf84","slug":"amirta-dera-road-will-be-constructed-at-a-cost-of-rs-125-crore-hamirpur-news-c-223-1-sknp1030-132407-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: 1.25 करोड़ से बनेगा अमिरता डेरा मार्ग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: 1.25 करोड़ से बनेगा अमिरता डेरा मार्ग
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Wed, 12 Nov 2025 12:18 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हमीरपुर। शहर से पांच किलोमीटर दूर हमीरपुर-राठ मार्ग से अमिरता डेरा मार्ग के निर्माण की स्वीकृति मिल गई है। डेढ़ किमी लंबे मार्ग का निर्माण लोनिवि 1.25 करोड़ रुपये के कराएगा।
अमिरता डेरा ग्राम प्रधान सुनील सचान ने अक्तूबर 2022 में सदर विधायक से डेरा तक सड़क बनाए जाने की मांग की थी। सदर विधायक ने दिसंबर 2022 में प्रमुख सचिव को पत्राचार कर डेरा तक दो किमी मार्ग बनाए जाने की मांग की और तीन साल बाद इस मार्ग के बनाए जाने की स्वीकृति शासन ने दे दी है।
अमिरता डेरा निवासी भगवानदीन ने बताया कि सड़क न हाेने से बारिश के दिनों में ज्यादा समस्या उठानी पड़ती है। सड़क बनने से आवागमन में सुविधा होगी। कोटेदार गुप्ता सचान ने बताया कि डेरा से राठ मार्ग तक करीब दो किलोमीटर रास्ता कच्चा है। इससे स्कूली बच्चों सहित ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ती है।
Trending Videos
अमिरता डेरा ग्राम प्रधान सुनील सचान ने अक्तूबर 2022 में सदर विधायक से डेरा तक सड़क बनाए जाने की मांग की थी। सदर विधायक ने दिसंबर 2022 में प्रमुख सचिव को पत्राचार कर डेरा तक दो किमी मार्ग बनाए जाने की मांग की और तीन साल बाद इस मार्ग के बनाए जाने की स्वीकृति शासन ने दे दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अमिरता डेरा निवासी भगवानदीन ने बताया कि सड़क न हाेने से बारिश के दिनों में ज्यादा समस्या उठानी पड़ती है। सड़क बनने से आवागमन में सुविधा होगी। कोटेदार गुप्ता सचान ने बताया कि डेरा से राठ मार्ग तक करीब दो किलोमीटर रास्ता कच्चा है। इससे स्कूली बच्चों सहित ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ती है।