हमीरपुर। फिरोजाबाद से महोबा जा रही डीसीएम पलट गई। इस पर वहां से गुजरने वाले लोग चूड़ियां लूटने लगे। इसका वीडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया।
शनिवार शाम को चूड़ियों से लदी डीसीएम पनवाड़ी व मझगवां के बीच अनियंत्रित होकर पलट गई। इस पर लोग हजारों रुपये की चूड़ियां लूट ले गए। महोबा व हमीरपुर की पुलिस ने दोनों ने अपनी सीमा में हादसा होने से इंकार किया है। बाद में हमीरपुर डायल 112 को सुरक्षा में लगाया गया। मझगवां एसओ पंधारी सरोज ने बताया कि डीसीएम फिरोजाबाद से चूड़ी लेकर महोबा जा रही थी।
पनवाड़ी सीमा के पास किसी वाहन को बचाने के चक्कर में सड़क किनारे पलट गई। सूचना मिली थी कि कुछ लोग चूड़ियां लेकर भाग रहे हैं। मौके पर जाकर देखा कि चालक व क्लीनर का कोई पता नहीं है। महोबा के पनवाड़ी एसओ शिव आसरे का कहना है कि चूड़ियों से भरी डीसीएम पलटने की सूचना पर खुद गए थे। घटना हमीरपुर जिले के मझगवां में हुई है। चालक व क्लीनर को मामूली चोटें होने पर वहां से चले गए थे। मझगवां पुलिस को सूचना दे दी थी।
हमीरपुर। फिरोजाबाद से महोबा जा रही डीसीएम पलट गई। इस पर वहां से गुजरने वाले लोग चूड़ियां लूटने लगे। इसका वीडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया।
शनिवार शाम को चूड़ियों से लदी डीसीएम पनवाड़ी व मझगवां के बीच अनियंत्रित होकर पलट गई। इस पर लोग हजारों रुपये की चूड़ियां लूट ले गए। महोबा व हमीरपुर की पुलिस ने दोनों ने अपनी सीमा में हादसा होने से इंकार किया है। बाद में हमीरपुर डायल 112 को सुरक्षा में लगाया गया। मझगवां एसओ पंधारी सरोज ने बताया कि डीसीएम फिरोजाबाद से चूड़ी लेकर महोबा जा रही थी।
पनवाड़ी सीमा के पास किसी वाहन को बचाने के चक्कर में सड़क किनारे पलट गई। सूचना मिली थी कि कुछ लोग चूड़ियां लेकर भाग रहे हैं। मौके पर जाकर देखा कि चालक व क्लीनर का कोई पता नहीं है। महोबा के पनवाड़ी एसओ शिव आसरे का कहना है कि चूड़ियों से भरी डीसीएम पलटने की सूचना पर खुद गए थे। घटना हमीरपुर जिले के मझगवां में हुई है। चालक व क्लीनर को मामूली चोटें होने पर वहां से चले गए थे। मझगवां पुलिस को सूचना दे दी थी।