{"_id":"6914d74f8934db9c7a0837b7","slug":"dumper-breaks-down-on-highway-vehicles-crawl-for-five-hours-hamirpur-news-c-223-1-hmp1028-132459-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: हाईवे पर डंपर खराब, पांच घंटे रेंगे वाहन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: हाईवे पर डंपर खराब, पांच घंटे रेंगे वाहन
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Thu, 13 Nov 2025 12:21 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
भरुआ सुमेरपुर। हाईवे पर पशु बाजार के निकट डंपर की कमानी टूटने से जाम जैसे हालात बने रहे। इस दौरान वाहन रेंगते नजर आए। पांच घंटे बाद डंपर ठीक कराकर चालक ले गया, तब लोगों ने राहत की सांस ली।
कस्बे के पशु बाजार के निकट हाईवे पर पर कबरई की तरफ से आ रहा ओवर लोड डंपर की कमानी सुबह 10 बजे टूट गई। इससे वह बीच सड़क में ही खड़ा हो गया और आवागमन बाधित रहा। कस्बे के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। शाम करीब 3:00 बजे डंपर की मरम्मत होने के बाद चालक उसे लेकर चला गया, तब कहीं जाकर आवागमन बहाल हो सका। थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि वाहन के खराब होने से समस्या हुई थी, अब आवागमन सामान्य चल रहा है।
Trending Videos
कस्बे के पशु बाजार के निकट हाईवे पर पर कबरई की तरफ से आ रहा ओवर लोड डंपर की कमानी सुबह 10 बजे टूट गई। इससे वह बीच सड़क में ही खड़ा हो गया और आवागमन बाधित रहा। कस्बे के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। शाम करीब 3:00 बजे डंपर की मरम्मत होने के बाद चालक उसे लेकर चला गया, तब कहीं जाकर आवागमन बहाल हो सका। थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि वाहन के खराब होने से समस्या हुई थी, अब आवागमन सामान्य चल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन