सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Hamirpur News ›   Locators keep sending minute-to-minute location on WhatsApp

Hamirpur News: व्हाट्सएप पर मिनट टू मिनट की लोकेशन भेजते रहे लोकेटर

Kanpur	 Bureau कानपुर ब्यूरो
Updated Thu, 13 Nov 2025 11:49 PM IST
विज्ञापन
Locators keep sending minute-to-minute location on WhatsApp
विज्ञापन
पड़ताल:
Trending Videos

ओवरलोड ट्रक सिंडिकेट का खुलासा, खनिज अधिकारी से लेकर एआरटीओ तक के मूवमेंट पर नजर
- कई लोकेटर भूमिगत, फिर भी नेटवर्क सक्रिय, स्क्रीन शॉट से खुला पूरा खेल
फोटो 13 एचएएमपी 24- लोकेटरों द्वारा लोकेशन भेजे जाने का स्क्रीनशाॅट। स्रोत- लोकेटर।
फोटो 13 एचएएमपी 25- कानपुर सागर हाईवे पर गुजरता ओवरलोड वाहन। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
हमीरपुर। मौरंग खनन में शाम होते ही लोकेटरों का नेटवर्क सक्रिय हो जाता है। खनिज अधिकारी से लेकर एआरटीओ तक की मूवमेंट पता कर व्हाट्सएप पर मिनट टू मिनट लोकेशन लोकेटर भेजते रहते हैं। संवाद न्यूज टीम की ओर से रात में की गई पड़ताल में कई लोकेटर भूमिगत हो गए लेकिन, नेटवर्क सक्रिय रहा। इस दौरान मिले स्क्रीनशॉट से पूरे खेल का खुलासा हो गया।
सूत्रों ने बताया कि लोकेटर मोबाइल फोन पर घर से ही नेटवर्क चलाकर अधिकारियों की लोकेशन भेजते हैं। हालांकि खनन विभाग की टीमों ने बृहस्पतिवार को सरीला तहसील क्षेत्र के कई स्थानों पर अभियान चलाकर ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। 24 अक्तूबर से अब तक कुल 93 ओवरलोड वाहन सीज किए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

एक लोकेटर ने संवाद न्यूज टीम के साथ अपना व्हाट्सएप ग्रुप साझा किया और बताया कि ओवरलोड गाड़ियां कैसे निकलती हैं। कहां-कहां एंट्री होती है और कितनी फीस तय है। लोकेटर के मोबाइल से मिले स्क्रीनशॉट में दिखाई देता है कि जिले में किन स्थानों पर लोकेटर सक्रिय हैं, जो अधिकारियों का मूवमेंट बताते हैं।
--------------
ऐसे भेजते लोकेशन
6109 हमीरपुर साहब बिवांर से धौहल जलालपुर रोड जा रहे हैं। सरीला एसडीएम 2384 कदौरा को पार करते हुए जलालपुर तरफ। हमीरपुर एआरटीओ 9205 राठ तिराहा से राठ रोड। चिकासी टोला नहर में है हमीरपुर पीटीओ- ये सभी संदेश साफ दर्शाते हैं कि कैसे लोकेटर सभी अधिकारियों की रियल टाइम लोकेशन भेजते हैं।

लोकेटर को प्रति ट्रक मिलते 200 रुपये
लोकेटर के अनुसार जैसे ही अधिकारी की गाड़ी बेतवा पुल पार करती है, तो राठ मार्ग का नेटवर्क सक्रिय हो जाता है। चंडौत मार्ग के लिए अलग टीम तैनात रहती है। लोकेशन मिलते ही ओवरलोड ट्रक मार्ग बदल लेते हैं और खेतों में छुप जाते हैं प्रति ओवरलोड ट्रक से 200 से 500 रुपये तक मिलने का दावा है। जिले में इन दिनों रोजाना करीब दो हजार ट्रकों की निकासी है। इनमें से करीब एक हजार ट्रक ओवरलोड बताए जाते हैं।

इन प्वॉइंट पर बैठे रहते लोकेटर
शहर के लक्ष्मीबाई तिराहा, राठ तिराहा, जलालपुर तिराहा, धौहल बुजुर्ग तिराहा, बिवांर तिराहा, खेड़ा शिलाजीत तिराहा, छानी मोड़, मगरौठ मोड़, चिकासी नहर, रहटिया तिराहा, आंबेडकर तिराहा राठ, नहर बाईपास राठ, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे कट (धनौरी), गोहांड-उरई रोड जलालपुर से जालौन के जोल्हूपुर मोड़ तक पूरा सिंडीकेट सक्रिय रहता है। व्हाट्सएप लोकेशन गेम, वाहन के आखिरी चार अंक शेयर

6109, 2384, 9239, 9205, 5939 आदि इन नंबरों से ट्रक चालक समझ जाते हैं कि अधिकारी किस गाड़ी में हैं और किस दिशा में और किस मार्ग पर आ रहे हैं। साथ ही कितने समय में प्वॉइंट पार करेंगे।
वर्जन:
संयुक्त टास्क फोर्स टीम द्वारा रोजाना अभियान चलाकर ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की जा रही हैं। 24 अक्तूबर से अब तक करीब 93 वाहनों पर कार्रवाई की गई हैं। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
- अमिताभ राय, एआरटीओ प्रवर्तन।
-------------
वर्जन:
ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध टीम गठित कर लगातार कार्रवाई की जा रही हैं। हर हाल में ओवरलोड वाहनों पर अंकुश लगाया जाएगा।
- घनश्याम मीना, डीएम।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed