{"_id":"6914d7985d6187dd610ae365","slug":"scuffle-breaks-out-between-consumers-and-workers-during-smart-meter-installation-hamirpur-news-c-223-1-hmp1028-132447-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: स्मार्ट मीटर लगाने के दौरान उपभोक्ताओं व कर्मियों के बीच हाथापाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: स्मार्ट मीटर लगाने के दौरान उपभोक्ताओं व कर्मियों के बीच हाथापाई
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Thu, 13 Nov 2025 12:23 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के चांद थोक में स्मार्ट मीटर लगाने के दौरान पुरानी केबल ले जाने से मना करने पर निजी कर्मियों ने उपभोक्ताओं के साथ अभद्रता की। एक उपभोक्ता का जबरन बिजली कनेक्शन दिया। विवाद की जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। विद्युत विभाग के अवर अभियंता ने ऐसी किसी घटना की जानकारी से इनकार किया है।
कस्बे के वार्ड नंबर छह में चांद थोक निवासी उपभोक्ता महादेव प्रजापति, राजेश, नंदकिशोर धुरिया, जोगेंद्र प्रजापति ने बताया कि कुछ लोग विद्युत कर्मी बनकर उनके यहां स्मार्ट मीटर लगाने आए थे। स्मार्ट मीटर लगाने के दौरान वह पुरानी केबल काटकर ले जाने लगे। मना करने पर इन कर्मियों ने उनके साथ धक्कामुक्की कर अभद्रता की। आरोप है कि आदेश दिखाने की बात सुनते ही उन्होंने उपभोक्ता नंदकिशोर धुरिया का कनेक्शन काट दिया। इसी बीच एक उपभोक्ता ने डायल 112 को हंगामा होने की सूचना दी। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया।
अवर अभियंता कार्तिकेय त्रिपाठी ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है। किसी का कनेक्शन काटने के लिए निजी कर्मी अधिकृत नहीं हैं। साथ ही उपभोक्ताओं द्वारा पूर्व में लगाई गई केबल भी नहीं ले जा सकते हैं।
Trending Videos
कस्बे के वार्ड नंबर छह में चांद थोक निवासी उपभोक्ता महादेव प्रजापति, राजेश, नंदकिशोर धुरिया, जोगेंद्र प्रजापति ने बताया कि कुछ लोग विद्युत कर्मी बनकर उनके यहां स्मार्ट मीटर लगाने आए थे। स्मार्ट मीटर लगाने के दौरान वह पुरानी केबल काटकर ले जाने लगे। मना करने पर इन कर्मियों ने उनके साथ धक्कामुक्की कर अभद्रता की। आरोप है कि आदेश दिखाने की बात सुनते ही उन्होंने उपभोक्ता नंदकिशोर धुरिया का कनेक्शन काट दिया। इसी बीच एक उपभोक्ता ने डायल 112 को हंगामा होने की सूचना दी। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अवर अभियंता कार्तिकेय त्रिपाठी ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है। किसी का कनेक्शन काटने के लिए निजी कर्मी अधिकृत नहीं हैं। साथ ही उपभोक्ताओं द्वारा पूर्व में लगाई गई केबल भी नहीं ले जा सकते हैं।