{"_id":"69161e6d82ad019edb0718e9","slug":"woman-dies-after-coming-in-contact-with-ht-line-hamirpur-news-c-223-1-hmp1028-132503-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: एचटी लाइन की चपेट में आने से महिला की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: एचटी लाइन की चपेट में आने से महिला की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो13 एचएएमपी 33- मृतका की फाइल फोटो। स्रोतः परिजन
बिवांर(हमीरपुर)। बिवांर थाना क्षेत्र के लोधामऊ गांव में घर के ऊपर से निकली बिजली की लाइन के चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए अंतिम संस्कार कर दिया।
थाना क्षेत्र के लोधामऊ गांव में बृहस्पतिवार को घर के पास से निकली ग्यारह केवीए बिजली लाइन की चपेट में आने से देववती पत्नी राम सिंह की मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि बिजली का खंबा पहले सीधा गड़ा था, लेकिन बीते कुछ दिनों से वह बहुत तिरछा हो गया है जिसके कारण बिजली के तार छत पर रख गए हैं। बताया कि महिला किसी काम से छत पर गई थी। पति और पुत्र, बेटी के शादी का कार्ड देने जा रहे थे, जिनको देखने के लिए जैसे ही उसने छत से नीचे झांका तो वह बिजली के तारों से छू गई और उसकी मौत हो गई। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका के एक पुत्र राहुल एक पुत्री सबनम है। उसकी अगले माह शादी होनी है। लोधामऊ गांव में मुस्करा सबस्टेशन से बिजली आपूर्ति होती है, लेकिन जब वहां के जेई अशोक कुमार से पूछा गया तो उन्होंने घटना के बारे में अनभिज्ञता जताई। वहीं, हलका इंचार्ज एसआई जगतनारायण यादव ने बताया कि परिजनों ने थाना बिवांर में घटना की कोई सूचना नहीं दी है।
Trending Videos
बिवांर(हमीरपुर)। बिवांर थाना क्षेत्र के लोधामऊ गांव में घर के ऊपर से निकली बिजली की लाइन के चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए अंतिम संस्कार कर दिया।
थाना क्षेत्र के लोधामऊ गांव में बृहस्पतिवार को घर के पास से निकली ग्यारह केवीए बिजली लाइन की चपेट में आने से देववती पत्नी राम सिंह की मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि बिजली का खंबा पहले सीधा गड़ा था, लेकिन बीते कुछ दिनों से वह बहुत तिरछा हो गया है जिसके कारण बिजली के तार छत पर रख गए हैं। बताया कि महिला किसी काम से छत पर गई थी। पति और पुत्र, बेटी के शादी का कार्ड देने जा रहे थे, जिनको देखने के लिए जैसे ही उसने छत से नीचे झांका तो वह बिजली के तारों से छू गई और उसकी मौत हो गई। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका के एक पुत्र राहुल एक पुत्री सबनम है। उसकी अगले माह शादी होनी है। लोधामऊ गांव में मुस्करा सबस्टेशन से बिजली आपूर्ति होती है, लेकिन जब वहां के जेई अशोक कुमार से पूछा गया तो उन्होंने घटना के बारे में अनभिज्ञता जताई। वहीं, हलका इंचार्ज एसआई जगतनारायण यादव ने बताया कि परिजनों ने थाना बिवांर में घटना की कोई सूचना नहीं दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन