{"_id":"693708e97f01ed7337082300","slug":"fight-between-two-groups-hapur-news-c-135-1-hpr1005-133905-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: लज्जापुरी में दो पक्षों के बीच झगड़ा, एक ने दी पलायन की चेतावनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: लज्जापुरी में दो पक्षों के बीच झगड़ा, एक ने दी पलायन की चेतावनी
संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़
Updated Mon, 08 Dec 2025 10:50 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हापुड़। मोहल्ला लज्जापुरी में रविवार को हुई मारपीट के मामले में सोमवार को कुछ लोग डीएम कार्यालय पहुंचे। इस मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। वहीं, एक पक्ष ने कार्रवाई न होने पर मोहल्ले से पलायन की चेतावनी दी है।
कलक्ट्रेट पहुंचे सतीश चंद, हरीश कुमार, अशोक कुमार, अमित कुमार, राजू, रविंद्र, विनोद, विशू, सुंदर, जयभगवान, राजेंद्र, दीपांशु आदि ने डीएम को शिकायती पत्र सौंपकर आरोप लगाया कि उनकी माता का देहांत होने के बाद रविवार की दोपहर करीब 12 बजे रामलीला मैदान में परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे। उसी समय एक सपा नेता और उनके कुछ सहयोगी मौके पर पहुंचे। मौके पर मौजूद लोगों से अशोभनीय बातें करते हुए गाली-गलौज की। कहा कि अर्थी को साप्ताहिक बाजार से नहीं निकलने दिया जाएगा। उनका आरोप है कि यह लोग बाजार से अवैध उगाही करते हैं। इसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया। इस पर दूसरे पक्ष ने उनके साथ मारपीट की। यहां तक कि धारदार हथियार से हमला करके उन्हें घायल कर दिया गया। इस पर कुछ लोगों को गंभीर चोट आई हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे-तैसे कर लोगों की जान बचाई। यहां तक कि बीच-बचाव में आए पुलिसकर्मी पर भी हमला करके उन्हें घायल कर दिया गया। इस मामले में शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो वह मोहल्ले से पलायन कर देंगे।
वहीं, मामले में दूसरे पक्ष से पीड़ित नरेंद्र का कहना है कि उनकी पत्नी वार्ड नंबर दो से अशोक कुमार की पत्नी के सामने चुनाव लड़ी थी। तभी से ही अशोक कुमार और उसके परिवार के लोग रंजिश मानते हैं। रविवार को आरोपी अशोक कुमार व अन्य लोगों ने मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। इस मामले में कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई थी। पुलिस ने मेडिकल भी कराया है। झगड़े के दौरान पुलिस ने आकर बचाया। यहां तक किएक पुलिसकर्मी को लाठी मारकर घायल कर दिया।
Trending Videos
कलक्ट्रेट पहुंचे सतीश चंद, हरीश कुमार, अशोक कुमार, अमित कुमार, राजू, रविंद्र, विनोद, विशू, सुंदर, जयभगवान, राजेंद्र, दीपांशु आदि ने डीएम को शिकायती पत्र सौंपकर आरोप लगाया कि उनकी माता का देहांत होने के बाद रविवार की दोपहर करीब 12 बजे रामलीला मैदान में परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे। उसी समय एक सपा नेता और उनके कुछ सहयोगी मौके पर पहुंचे। मौके पर मौजूद लोगों से अशोभनीय बातें करते हुए गाली-गलौज की। कहा कि अर्थी को साप्ताहिक बाजार से नहीं निकलने दिया जाएगा। उनका आरोप है कि यह लोग बाजार से अवैध उगाही करते हैं। इसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया। इस पर दूसरे पक्ष ने उनके साथ मारपीट की। यहां तक कि धारदार हथियार से हमला करके उन्हें घायल कर दिया गया। इस पर कुछ लोगों को गंभीर चोट आई हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे-तैसे कर लोगों की जान बचाई। यहां तक कि बीच-बचाव में आए पुलिसकर्मी पर भी हमला करके उन्हें घायल कर दिया गया। इस मामले में शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो वह मोहल्ले से पलायन कर देंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, मामले में दूसरे पक्ष से पीड़ित नरेंद्र का कहना है कि उनकी पत्नी वार्ड नंबर दो से अशोक कुमार की पत्नी के सामने चुनाव लड़ी थी। तभी से ही अशोक कुमार और उसके परिवार के लोग रंजिश मानते हैं। रविवार को आरोपी अशोक कुमार व अन्य लोगों ने मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। इस मामले में कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई थी। पुलिस ने मेडिकल भी कराया है। झगड़े के दौरान पुलिस ने आकर बचाया। यहां तक किएक पुलिसकर्मी को लाठी मारकर घायल कर दिया।