{"_id":"691609d62a9b4eb7b4073d3c","slug":"fine-on-five-factory-hapur-news-c-135-1-hpr1001-132784-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: धौलाना की पांच निर्माणाधीन फैक्टरियों पर ढाई लाख का जुर्माना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: धौलाना की पांच निर्माणाधीन फैक्टरियों पर ढाई लाख का जुर्माना
संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़
Updated Thu, 13 Nov 2025 10:09 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हापुड़। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने धौलाना क्षेत्र में निर्माणाधीन पांच फैक्टरियों पर 50-50 हजार का जुर्माना लगाया है। इनके संचालकों से जुर्माना वसूलने के लिए एसडीएम धौलाना मनोज कुमार को पत्र भेजा गया है। जिले में वायु प्रदूषण फैलाने पर पहली कार्रवाई की गई है।
ग्रेप का तीसरा चरण लागू होने के बाद जिले में पहली कार्रवाई हुई है। खुले में निर्माण सामग्री रखने आदि पर टीम ने एमजी रोड औद्योगिक क्षेत्र में श्याम टेक्सटाइल सेंटर, एमजी रोड औद्योगिक क्षेत्र में ही श्री सलमान मलिक, हसनपुर लोढा में मैसर्स वीके एसोसिएट्स, देहरा औद्योगिक क्षेत्र में श्री कर्मवीर सिंह और देहरा औद्योगिक क्षेत्र में ही मैसर्स मीनाक्षी एसोसिएट्स पर 50-50 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है। मामले में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहायक अभियंता विपुल कुमार का कहना है कि टीम ने औचक निरीक्षण किया था। खुले में निर्माण सामग्री पड़ी रहने के कारण पांच फैक्टरियों के संचालकों पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
हवा हुई जहरीली, 361 पहुंचा एक्यूआई
बृहस्पतिवार को जिले की हवा बहुत खराब श्रेणी में दर्ज हुई। अधिकतम एक्यूआई 361 अंक पर दर्ज किया गया। बहुत खराब श्रेणी में हवा बनी रहने के कारण लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। इसका असर बृहस्पतिवार को भी रहा। सुबह सड़कों पर स्मॉग की चादर रही। अधिकारियों की लापरवाही के कारण प्रदूषण का स्तर लगातार बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ है। खुलेआम सड़कों पर कूड़ा जल रहा और धूल उड़ रही है। इसके बाद भी अधिकारी सख्त कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। यही कारण है कि 31 अक्तूबर के बाद से जिले में हालात खराब होते जा रहे हैं।
जिले में वायु प्रदूषण की स्थिति--
समय एक्यूआई
रात एक बजे 363
तड़के सुबह चार बजे 350
सुबह सात बजे 345
दस बजे 347
दोपहर एक बजे 352
शाम चार बजे 360
शाम छह बजे 361
नोट : केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वेबसाइट के अनुसार।
Trending Videos
ग्रेप का तीसरा चरण लागू होने के बाद जिले में पहली कार्रवाई हुई है। खुले में निर्माण सामग्री रखने आदि पर टीम ने एमजी रोड औद्योगिक क्षेत्र में श्याम टेक्सटाइल सेंटर, एमजी रोड औद्योगिक क्षेत्र में ही श्री सलमान मलिक, हसनपुर लोढा में मैसर्स वीके एसोसिएट्स, देहरा औद्योगिक क्षेत्र में श्री कर्मवीर सिंह और देहरा औद्योगिक क्षेत्र में ही मैसर्स मीनाक्षी एसोसिएट्स पर 50-50 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है। मामले में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहायक अभियंता विपुल कुमार का कहना है कि टीम ने औचक निरीक्षण किया था। खुले में निर्माण सामग्री पड़ी रहने के कारण पांच फैक्टरियों के संचालकों पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हवा हुई जहरीली, 361 पहुंचा एक्यूआई
बृहस्पतिवार को जिले की हवा बहुत खराब श्रेणी में दर्ज हुई। अधिकतम एक्यूआई 361 अंक पर दर्ज किया गया। बहुत खराब श्रेणी में हवा बनी रहने के कारण लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। इसका असर बृहस्पतिवार को भी रहा। सुबह सड़कों पर स्मॉग की चादर रही। अधिकारियों की लापरवाही के कारण प्रदूषण का स्तर लगातार बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ है। खुलेआम सड़कों पर कूड़ा जल रहा और धूल उड़ रही है। इसके बाद भी अधिकारी सख्त कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। यही कारण है कि 31 अक्तूबर के बाद से जिले में हालात खराब होते जा रहे हैं।
जिले में वायु प्रदूषण की स्थिति
समय एक्यूआई
रात एक बजे 363
तड़के सुबह चार बजे 350
सुबह सात बजे 345
दस बजे 347
दोपहर एक बजे 352
शाम चार बजे 360
शाम छह बजे 361
नोट : केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वेबसाइट के अनुसार।