{"_id":"69135d5cb73b92743a0bbccc","slug":"it-felt-as-if-the-pahalgam-like-attack-had-happened-again-there-was-a-stampede-hapur-news-c-135-1-hpr1001-132708-2025-11-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: लगा जैसे पहलगांव जैसा हमला फिर हो गया... मच गई थी भगदड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: लगा जैसे पहलगांव जैसा हमला फिर हो गया... मच गई थी भगदड़
विज्ञापन
विज्ञापन
हापुड़। दिल्ली में हुए धमाके के बाद देश का हर कोई व्यक्ति स्तब्ध है, लेकिन जो उस समय मौके पर मौजूद थे। वह अभी भी धमाके की गूंज और मौके पर मची अफरातफरी से उबर नहीं पाए हैं। हापुड़ के मोहल्ला शिवपुरी निवासी दंपती भी धमाके के दौरान आसपास ही मौजूद थे। इनका कहना है कि जैसे ही धमाका हुआ और भगदड़ मची तो उन्हें लगा पहलगांव जैसा हमला हो गया है। वहां से जैसे तैसे निकलकर दंपती ने अपनी जान बचाई।
शिवपुरी कॉलोनी निवासी सराफ पुष्कर अग्रवाल और उनकी पत्नी पूजा अग्रवाल दिल्ली में भागीरथ पैलेस के पास इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान खरीदने गए थे। पुष्कर अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने अपनी कार को ओमेक्स मल्टी लेवल पार्किंग में पार्क किया था। शॉपिंग करने के बाद वह चांदनी चौक, लाल किले के आसपास घूम रहे थे। इसी दौरान अचानक तेज धमाका हुआ। उन्होंने बताया कि इसी बीच उनके पास एक शव का हिस्सा आकर गिरा ताे वह सहम गए। इसके बाद वह अपनी जान बचाकर जैसे तैसे वहां से निकले। पूजा अग्रवाल ने बताया कि जो मंजर वहां उस समय था, उन्होंने शायद ही ऐसा कभी देखा हो। पहले उन्हें लगा कि शायद पहलगांव जैसा हमला हो गया है। वहीं परिजनों को दिल्ली में ब्लास्ट की सूचना मिली तो उनके भी होश उड़ गए। परिजनों ने फोन पर उनसे संपर्क साधा। इसके बाद उनका हाल जाना। पुष्कर और उनकी पत्नी के घर सुरक्षित लौटने पर परिजनों की जान में जान आई।
Trending Videos
शिवपुरी कॉलोनी निवासी सराफ पुष्कर अग्रवाल और उनकी पत्नी पूजा अग्रवाल दिल्ली में भागीरथ पैलेस के पास इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान खरीदने गए थे। पुष्कर अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने अपनी कार को ओमेक्स मल्टी लेवल पार्किंग में पार्क किया था। शॉपिंग करने के बाद वह चांदनी चौक, लाल किले के आसपास घूम रहे थे। इसी दौरान अचानक तेज धमाका हुआ। उन्होंने बताया कि इसी बीच उनके पास एक शव का हिस्सा आकर गिरा ताे वह सहम गए। इसके बाद वह अपनी जान बचाकर जैसे तैसे वहां से निकले। पूजा अग्रवाल ने बताया कि जो मंजर वहां उस समय था, उन्होंने शायद ही ऐसा कभी देखा हो। पहले उन्हें लगा कि शायद पहलगांव जैसा हमला हो गया है। वहीं परिजनों को दिल्ली में ब्लास्ट की सूचना मिली तो उनके भी होश उड़ गए। परिजनों ने फोन पर उनसे संपर्क साधा। इसके बाद उनका हाल जाना। पुष्कर और उनकी पत्नी के घर सुरक्षित लौटने पर परिजनों की जान में जान आई।
विज्ञापन
विज्ञापन