{"_id":"69135ea1b62df4b8f40d381a","slug":"one-killed-four-injured-in-collision-between-tractor-and-eeco-on-highway-hapur-news-c-135-1-hpr1001-132696-2025-11-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: हाईवे पर ट्रैक्टर और ईको की भिड़ंत में एक की मौत, चार घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: हाईवे पर ट्रैक्टर और ईको की भिड़ंत में एक की मौत, चार घायल
विज्ञापन
विज्ञापन
हापुड़। देहात थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-09 पर मंगलवार सुबह ततारपुर ओवर ब्रिज पर ट्रैक्टर व ईको कार के बीच भिड़ंत हो गई। हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। जबकि कार सवार दो युवतियों सहित चार लोग घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे के कारण हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटाकर यातायात को सुचारु कराया। पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह जिला अलीगढ़ के थाना छर्रा के गांव भमौरी निवासी संजय उर्फ विजेंद्र सिभावली थाना क्षेत्र के गांव दत्तियाना निवासी सिराजुद्दीन के साथ ट्रैक्टर लेकर मुरादाबाद जा रहा था। नेशनल हाईवे-09 पर ततारपुर ओवर ब्रिज के ऊपर पहुंचने पर उत्तराखंड के हल्द्वानी जा रही कार ने ओवर टेक करने के चक्कर में ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद दोनों वाहनों में सवार लोग घायल हो गए।
राहगीरों ने दुर्घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने संजय उर्फ विजेंद्र को मृत घोषित कर दिया। जबकि सिराजुद्दीन, कार सवार कुशाग्र निवासी हल्द्वानी, हिमांशी और साहित्या निवासी हल्द्वानी गंभीर रूप से घायल हो गईं। सूचना पर पहुंचे परिजन घायलों को यहां से रेफर कराकर दूसरे अस्पताल ले गए।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है। क्षतिग्रस्त वाहनों को मौके से हटाकर यातायात व्यवस्था सुचारु की गई।
Trending Videos
हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे के कारण हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटाकर यातायात को सुचारु कराया। पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह जिला अलीगढ़ के थाना छर्रा के गांव भमौरी निवासी संजय उर्फ विजेंद्र सिभावली थाना क्षेत्र के गांव दत्तियाना निवासी सिराजुद्दीन के साथ ट्रैक्टर लेकर मुरादाबाद जा रहा था। नेशनल हाईवे-09 पर ततारपुर ओवर ब्रिज के ऊपर पहुंचने पर उत्तराखंड के हल्द्वानी जा रही कार ने ओवर टेक करने के चक्कर में ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद दोनों वाहनों में सवार लोग घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
राहगीरों ने दुर्घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने संजय उर्फ विजेंद्र को मृत घोषित कर दिया। जबकि सिराजुद्दीन, कार सवार कुशाग्र निवासी हल्द्वानी, हिमांशी और साहित्या निवासी हल्द्वानी गंभीर रूप से घायल हो गईं। सूचना पर पहुंचे परिजन घायलों को यहां से रेफर कराकर दूसरे अस्पताल ले गए।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है। क्षतिग्रस्त वाहनों को मौके से हटाकर यातायात व्यवस्था सुचारु की गई।