हापुड़ में जोरदार विस्फोट: घर की दीवार और लेंटर ढहे...फोरेंसिक टीम मौके पर; दो लोगों के दबे होने की सूचना
Explosion in Hapur: पुलिस के अनुसार, विस्फोट किस कारण हुआ यह स्पष्ट नहीं है। कमरे में सिलेंडर रिसाव, किसी केमिकल या अन्य कारण से धमाका हुआ, इसकी जांच की जा रही है।
विस्तार
हापुड़ के पिलखुवा नगर के धौलाना रोड पर पीर के पास तड़के एक कमरे में तेज धमाका हुआ। विस्फोट के साथ ही दीवार और लेंटर गिर गया। धमाके के समय कमरे में लोग सो रहे थे, जिनमें से दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार, घटना में पवन तोमर और आईजी फोल्डिंग कंपनी में काम करने वाला राज किशोर शर्मा गंभीर रूप से घायल बताए गए हैं। राज किशोर मूल रूप से गोपालगंज बिहार का रहने वाला है। पास के कमरे में सो रहा उत्तराखंड निवासी मदन भी हादसे की चपेट में आया, जिसे हल्की चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने मलबा हटाकर घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस के अनुसार, विस्फोट किस कारण हुआ यह स्पष्ट नहीं है। कमरे में सिलेंडर रिसाव, किसी केमिकल या अन्य कारण से धमाका हुआ, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में ले रखा है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि दो लोग इस मकान में किराए पर रहते थे।
सीओ अनीता चौहान ने बताया कि मौके का निरीक्षण कर लिया गया है। फोरेंसिक टीम सैंपल जुटा रही है और रिपोर्ट आने के बाद ही बताया जा सकेगा कि विस्फोट किस कारण से हुआ।