{"_id":"6914b8915c053b300b039d20","slug":"the-district-is-on-alert-on-wednesday-due-to-the-bomb-blast-checking-from-the-road-to-the-station-hapur-news-c-135-1-hpr1001-132741-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: बम धमाके को लेकर बुधवार को भी जिले में अलर्ट, सड़क से स्टेशन तक चैकिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: बम धमाके को लेकर बुधवार को भी जिले में अलर्ट, सड़क से स्टेशन तक चैकिंग
विज्ञापन
रेलवे स्टेशन पर चेकिंग करते आरपीएफ के जवान। संवाद
विज्ञापन
हापुड़। दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद जिले में भी पुलिस अलर्ट है। बुधवार को भी सड़क से लेकर रेलवे स्टेशन तक जांच की गई। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय पुलिस बल (जीआरपी) द्वारा संयुक्त रूप से रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा जांच अभियान चलाया। इस दौरान स्टेशन परिसर से लेकर ट्रेनों तक की कड़ी तलाशी ली गई। इसके बाद संदिग्ध वाहनों की जांच की गई।
जांच के दौरान आरपीएफ और जीआरपी टीम ने संयुक्त रूप से रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्म, फुटओवर ब्रिज, वेटिंग रूम, टिकट काउंटर, शौचालयों और ट्रेन के डिब्बों में सघन तलाशी ली। ट्रेनों में सफर कर रहे संदिग्ध यात्रियों से पूछताछ की गई, उनके पहचान पत्रों और टिकटों की जांच की गई। अभियान में दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, लखनऊ और मुरादाबाद रूट की ट्रेनों को विशेष रूप से शामिल किया गया।
टीम ने स्टेशन परिसर में खड़ी संदिग्ध बाइकों को भी जांच की। कई यात्री अपने बैग और सामान को लेकर सतर्क हो गए। वहीं, अधिकारी लगातार यात्रियों से शांति बनाए रखने और सहयोग की अपील करते रहे। यात्रियों से कहा गया कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, बैग या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
आरपीएफ थाना प्रभारी राकेश यादव ने बताया कि दिल्ली में ब्लास्ट की घटना के बाद रेलवे प्रशासन और पुलिस विभाग को उच्चाधिकारियों से अलर्ट जारी किया गया है। उसी के तहत हापुड़ रेलवे स्टेशन पर यह सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। यात्रियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। इस तरह के चेकिंग अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे, ताकि कोई असामाजिक तत्व रेलवे परिसर में सक्रिय न हो सके। रेलवे स्टेशन और ट्रेनों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने की योजना पर भी काम किया जा रहा है। इसके अलावा जिले की विभिन्न थाना पुलिस ने भी चैकिंग अभियान चलाया।
काले शीशे वाले वाहनों के खिलाफ चला अभियान
डीआईजी कलानिधि नैथानी के आदेश पर बुधवार को ऑपरेशन ब्लैक कैट अभियान शुरू किया गया। अभियान के तहत काले शीशे वाली गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
Trending Videos
जांच के दौरान आरपीएफ और जीआरपी टीम ने संयुक्त रूप से रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्म, फुटओवर ब्रिज, वेटिंग रूम, टिकट काउंटर, शौचालयों और ट्रेन के डिब्बों में सघन तलाशी ली। ट्रेनों में सफर कर रहे संदिग्ध यात्रियों से पूछताछ की गई, उनके पहचान पत्रों और टिकटों की जांच की गई। अभियान में दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, लखनऊ और मुरादाबाद रूट की ट्रेनों को विशेष रूप से शामिल किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
टीम ने स्टेशन परिसर में खड़ी संदिग्ध बाइकों को भी जांच की। कई यात्री अपने बैग और सामान को लेकर सतर्क हो गए। वहीं, अधिकारी लगातार यात्रियों से शांति बनाए रखने और सहयोग की अपील करते रहे। यात्रियों से कहा गया कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, बैग या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
आरपीएफ थाना प्रभारी राकेश यादव ने बताया कि दिल्ली में ब्लास्ट की घटना के बाद रेलवे प्रशासन और पुलिस विभाग को उच्चाधिकारियों से अलर्ट जारी किया गया है। उसी के तहत हापुड़ रेलवे स्टेशन पर यह सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। यात्रियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। इस तरह के चेकिंग अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे, ताकि कोई असामाजिक तत्व रेलवे परिसर में सक्रिय न हो सके। रेलवे स्टेशन और ट्रेनों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने की योजना पर भी काम किया जा रहा है। इसके अलावा जिले की विभिन्न थाना पुलिस ने भी चैकिंग अभियान चलाया।
काले शीशे वाले वाहनों के खिलाफ चला अभियान
डीआईजी कलानिधि नैथानी के आदेश पर बुधवार को ऑपरेशन ब्लैक कैट अभियान शुरू किया गया। अभियान के तहत काले शीशे वाली गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।