{"_id":"6914c219c2a7be080f077d33","slug":"another-farmer-injured-in-a-mad-bull-attack-dies-in-lucknow-hardoi-news-c-213-1-sknp1042-140233-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: पागल सांड़ के हमले में घायल एक और किसान की लखनऊ में मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: पागल सांड़ के हमले में घायल एक और किसान की लखनऊ में मौत
विज्ञापन
फोटो-11- अशोक मिश्रा उर्फ नन्हें। फाइल फोटो
विज्ञापन
हरियावां। पागल सांड़ के हमले से घायल एक और किसान की बुधवार सुबह लखनऊ मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। घटना में दो लोगों की मौत मंगलवार को ही हो गई थी। एक घायल का उपचार अब भी गंभीर हालत में लखनऊ मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
कुत्ता काटने के कारण पागल हुए सांड़ ने मंगलवार सुबह चार गांवों के 14 किसानों पर हमला कर दिया था। इनमें से दो श्यामा कुमार अवस्थी और रामदयाल की मंगलवार को मौत हो गई थी। घटना में घायल अशोक मिश्रा उर्फ नन्हें (46) को मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर किया गया था। बुधवार सुबह वहां उनकी मौत हो गई। इसका पता चलते ही बड़ी संख्या में लोग उनके आवास पर पहुंच गए और परिजनों को सांत्वना दी। मृतक का इकलौता पुत्र प्रफुल्ल है। पत्नी पूनम मिश्रा की मौत डेढ़ दशक पहले हो चुकी है। लखनऊ में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। घटना में घायल आदेश श्रीवास्तव की हालत भी गंभीर बताई जा रही है।
अहमदी गांव में पागल कुत्ते ने काटा था सांड़ को
घटना के बाद मंगलवार रात तक ग्रामीण घटना को लेकर चर्चा करते रहे। इसी दौरान पता चला कि हरियावां से कुछ ही दूरी पर ग्राम अहमदी है। यहां एक पागल कुत्ते ने सोमवार रात सांड़ को काट लिया था। इसके बाद से सांड़ पागल होकर अहमदी के खेतों में भी घूमता रहा था और फिर सुबह यह हरियावां पहुंच गया।
Trending Videos
कुत्ता काटने के कारण पागल हुए सांड़ ने मंगलवार सुबह चार गांवों के 14 किसानों पर हमला कर दिया था। इनमें से दो श्यामा कुमार अवस्थी और रामदयाल की मंगलवार को मौत हो गई थी। घटना में घायल अशोक मिश्रा उर्फ नन्हें (46) को मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर किया गया था। बुधवार सुबह वहां उनकी मौत हो गई। इसका पता चलते ही बड़ी संख्या में लोग उनके आवास पर पहुंच गए और परिजनों को सांत्वना दी। मृतक का इकलौता पुत्र प्रफुल्ल है। पत्नी पूनम मिश्रा की मौत डेढ़ दशक पहले हो चुकी है। लखनऊ में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। घटना में घायल आदेश श्रीवास्तव की हालत भी गंभीर बताई जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अहमदी गांव में पागल कुत्ते ने काटा था सांड़ को
घटना के बाद मंगलवार रात तक ग्रामीण घटना को लेकर चर्चा करते रहे। इसी दौरान पता चला कि हरियावां से कुछ ही दूरी पर ग्राम अहमदी है। यहां एक पागल कुत्ते ने सोमवार रात सांड़ को काट लिया था। इसके बाद से सांड़ पागल होकर अहमदी के खेतों में भी घूमता रहा था और फिर सुबह यह हरियावां पहुंच गया।