हरदोई। आसमान छूने का सपना देखकर 25 केंद्रों पर रविवार को 15151 परीक्षार्थियों ने टीईटी देनी शुरू की पर, 35 मिनट बाद ही आए मैसेज ने इन सभी के सपने बिखेर दिए। ओएमआरशीट व उत्तर पुस्तिकाएं वापस जमा कराईं जाने लगीं और सभी को पेपर लीक होनेे के कारण परीक्षा निरस्त होने की सूचना दी गई। केंद्रों पर परीक्षार्थी असमंजस में गेट से बाहर आते दिखे।
पूर्व निर्धारित तैयारियों के अनुसार जिले के 25 केंद्रों पर रविवार को सुबह 10 बजे से टीईटी होनी थी। प्रथम पाली में 25 केंद्रों पर 15151 परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए साढ़े नौ बजे सेंटर पहुंचने लगे। गेट पर विधिवत उनके कक्षों को लेकर शीट लगाई गई और उन्हें प्रवेश दे दिया गया। सुबह नौ बजकर 50 मिनट पर उन्हें ओएमआर शीट व उत्तर पुस्तिका दे दी गई। सुबह 10 बजे तक उन्होंने ओएमआर शीट पर नाम व अनुक्रमांक भी भर दिया। घड़ी में 10 बजते ही सभी को उत्तर पुस्तिका खोले जाने की अनुमति मिल गई।
राजकीय इंटर कॉलेज सहित सभी 25 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी भविष्य के सपने संजोकर तल्लीनता से प्रश्न हल करके शीट पर गोले बना ही रहे थे कि 10 बजकर 35 मिनट पर कक्ष के अंदर आए पर्यवेक्षक ने परीक्षा रद्द होने की सूचना दी और ओएमआर शीट जमा कराने को कहा। यह सुनते ही लगभग सभी परीक्षार्थियों के दिल की धड़कन बढ़ गई। निराश व हताश मन से कापियां जमा कर सभी बाहर निकले और कहीं न कहीं सभी व्यवस्था को ही कोसते नजर आए।
परीक्षा नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी वंदना त्रिवेदी ने बताया कि परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश प्रयागराज के सचिव के जारी पत्र पर दो पालियों में होने वाली परीक्षा निरस्त करा दी गई। एक माह के अंदर दोबारा परीक्षा कराए जाने की बात कही गई है। शेड्यूल परीक्षा नियामक के द्वारा जारी किया जाएगा।
दोबारा होने वाली परीक्षा को नहीं देना होगा शुल्क
डीआईओएस वीके दुबे ने बताया कि एक माह के अंदर दोबारा परीक्षा होना बताया गया है। दोबारा होने वाले परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों को दोबारा शुल्क जमा नहीं करना होगा।
जीआईसी में दोपहर बाद तक लगा रहा मेला
परीक्षा निरस्त होने के बाद सेंटरों से वापस आने वाले ओएमआर शीट व उत्तर पुस्तिकाओं को जीआईसी में जमा कराया गया। दोपहर बाद तक यहां मेला सा दृश्य रहा। प्रवक्ता सुधाकर वाजपेयी ने बताया कि परीक्षा नियामक अधिकारी के निर्देशों के बाद यहां से ओएमआर शीट व उत्तर पुस्तिकाओं को वापस भेज दिया जाएगा।
सूचना के बाद से लौटने लगे द्वितीय पाली के परीक्षार्थी
टीईटी द्वितीय पाली में 15 सेंटरों पर होनी थी। द्वितीय पाली में 9405 परीक्षार्थियों को परीक्षा देना था। चूंकि परीक्षा सेंटर दूर दराज के थे इसलिए परीक्षार्थी सुबह से ही निर्धारित सेंटरों के लिए निकल गए, लेकिन मोबाइल पर सूचना मिलने के बाद वे घरों को वापस निकल गए।
परीक्षा निरस्त होने की सूचना के बाद बढ़ी फोर्स
परीक्षा निरस्त होने की सूचना के बाद से ही परीक्षा केंद्रों सहित शहर के प्रमुख चौराहों पर फोर्स बढ़ा दी गई। सीओ सिटी विकास जायसवाल के निर्देशन में सुरक्षा जवानों ने विपरीत परिस्थितियां न उपजे, इसको लेकर चौराहों से लेकर रोडवेज बसों में कहीं भी भीड़ नहीं लगने दीं।
हरदोई। आसमान छूने का सपना देखकर 25 केंद्रों पर रविवार को 15151 परीक्षार्थियों ने टीईटी देनी शुरू की पर, 35 मिनट बाद ही आए मैसेज ने इन सभी के सपने बिखेर दिए। ओएमआरशीट व उत्तर पुस्तिकाएं वापस जमा कराईं जाने लगीं और सभी को पेपर लीक होनेे के कारण परीक्षा निरस्त होने की सूचना दी गई। केंद्रों पर परीक्षार्थी असमंजस में गेट से बाहर आते दिखे।
पूर्व निर्धारित तैयारियों के अनुसार जिले के 25 केंद्रों पर रविवार को सुबह 10 बजे से टीईटी होनी थी। प्रथम पाली में 25 केंद्रों पर 15151 परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए साढ़े नौ बजे सेंटर पहुंचने लगे। गेट पर विधिवत उनके कक्षों को लेकर शीट लगाई गई और उन्हें प्रवेश दे दिया गया। सुबह नौ बजकर 50 मिनट पर उन्हें ओएमआर शीट व उत्तर पुस्तिका दे दी गई। सुबह 10 बजे तक उन्होंने ओएमआर शीट पर नाम व अनुक्रमांक भी भर दिया। घड़ी में 10 बजते ही सभी को उत्तर पुस्तिका खोले जाने की अनुमति मिल गई।
राजकीय इंटर कॉलेज सहित सभी 25 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी भविष्य के सपने संजोकर तल्लीनता से प्रश्न हल करके शीट पर गोले बना ही रहे थे कि 10 बजकर 35 मिनट पर कक्ष के अंदर आए पर्यवेक्षक ने परीक्षा रद्द होने की सूचना दी और ओएमआर शीट जमा कराने को कहा। यह सुनते ही लगभग सभी परीक्षार्थियों के दिल की धड़कन बढ़ गई। निराश व हताश मन से कापियां जमा कर सभी बाहर निकले और कहीं न कहीं सभी व्यवस्था को ही कोसते नजर आए।
परीक्षा नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी वंदना त्रिवेदी ने बताया कि परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश प्रयागराज के सचिव के जारी पत्र पर दो पालियों में होने वाली परीक्षा निरस्त करा दी गई। एक माह के अंदर दोबारा परीक्षा कराए जाने की बात कही गई है। शेड्यूल परीक्षा नियामक के द्वारा जारी किया जाएगा।
दोबारा होने वाली परीक्षा को नहीं देना होगा शुल्क
डीआईओएस वीके दुबे ने बताया कि एक माह के अंदर दोबारा परीक्षा होना बताया गया है। दोबारा होने वाले परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों को दोबारा शुल्क जमा नहीं करना होगा।
जीआईसी में दोपहर बाद तक लगा रहा मेला
परीक्षा निरस्त होने के बाद सेंटरों से वापस आने वाले ओएमआर शीट व उत्तर पुस्तिकाओं को जीआईसी में जमा कराया गया। दोपहर बाद तक यहां मेला सा दृश्य रहा। प्रवक्ता सुधाकर वाजपेयी ने बताया कि परीक्षा नियामक अधिकारी के निर्देशों के बाद यहां से ओएमआर शीट व उत्तर पुस्तिकाओं को वापस भेज दिया जाएगा।
सूचना के बाद से लौटने लगे द्वितीय पाली के परीक्षार्थी
टीईटी द्वितीय पाली में 15 सेंटरों पर होनी थी। द्वितीय पाली में 9405 परीक्षार्थियों को परीक्षा देना था। चूंकि परीक्षा सेंटर दूर दराज के थे इसलिए परीक्षार्थी सुबह से ही निर्धारित सेंटरों के लिए निकल गए, लेकिन मोबाइल पर सूचना मिलने के बाद वे घरों को वापस निकल गए।
परीक्षा निरस्त होने की सूचना के बाद बढ़ी फोर्स
परीक्षा निरस्त होने की सूचना के बाद से ही परीक्षा केंद्रों सहित शहर के प्रमुख चौराहों पर फोर्स बढ़ा दी गई। सीओ सिटी विकास जायसवाल के निर्देशन में सुरक्षा जवानों ने विपरीत परिस्थितियां न उपजे, इसको लेकर चौराहों से लेकर रोडवेज बसों में कहीं भी भीड़ नहीं लगने दीं।