{"_id":"69160ed0221bd2f0c1050ce6","slug":"one-crore-rupees-received-for-bhorapur-link-road-hardoi-news-c-213-1-hra1001-140254-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: भोरापुर संपर्क मार्ग के लिए मिले एक करोड़ रुपये","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: भोरापुर संपर्क मार्ग के लिए मिले एक करोड़ रुपये
विज्ञापन
विज्ञापन
हरदोई। भोरापुर गांव के संपर्क मार्ग को बनवाए जाने के लिए शासन ने दूसरी किस्त में 1.00 करोड़ रुपये दिए हैं। मार्ग बनने से भोरापुर गांव सहित अन्य गांवों के लोगों को आवागमन में आसानी होगी। शासन ने मार्ग बनवाए जाने के लिए मार्च 2025 में 1.97 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी थी। उस समय शासन ने काम कराने के लिए 9,50,000 रुपये दिए थे।
शासन ने मुख्य और जिला मार्गाें के साथ ही गांवों के संपर्क मार्गाें के काम को पूरा कराए जाने पर ध्यान दिया है। लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड-एक की तरफ से शाहजहांपुर बॉर्डर से पाली-सहजनपुर-रामापुर छैया मार्ग से भोरापुर संपर्क मार्ग बनवाया जा रहा है। शासन ने 1,97,11,000 रुपये की वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति दी थी। काम समय से शुरू कराए जाने के लिए उस समय शासन ने 9,50,000 रुपये ही दिए थे।
लोक निर्माण विभाग ने प्रक्रिया पूरी कराते हुए काम शुरू करा दिया था। वहीं, पहली किस्त के रुपये खर्च होने की जानकारी देते हुए दूसरी किस्त की मांग की थी। लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता के 30 सितंबर के पत्र पर शासन ने दूसरी किस्त में एक करोड़ रुपये और दिए हैं। बताया कि दूसरी किस्त के रुपये मिलने से अब काम में तेजी की उम्मीद है जिससे मार्ग का काम समय से पूरा कराया जा सकेगा। भोरापुर गांव के लोगों के साथ ही संपर्क मार्ग से जुड़ने वाले गांवों के लोगों को आवागमन में आसानी होगी।
-- -
भोरापुर संपर्क मार्ग बनवाया जा रहा है। पहली किस्त में 9.50 लाख रुपये ही मिले थे। काम शुरू करा दिया गया था। अब दूसरी किस्त में एक करोड़ रुपये और मिलने की जानकारी है जिससे काम में तेजी लाई जाएगी और काम समय से पूरा कराया जा सकेगा। -मनिंदर सिंह, अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड-एक
Trending Videos
शासन ने मुख्य और जिला मार्गाें के साथ ही गांवों के संपर्क मार्गाें के काम को पूरा कराए जाने पर ध्यान दिया है। लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड-एक की तरफ से शाहजहांपुर बॉर्डर से पाली-सहजनपुर-रामापुर छैया मार्ग से भोरापुर संपर्क मार्ग बनवाया जा रहा है। शासन ने 1,97,11,000 रुपये की वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति दी थी। काम समय से शुरू कराए जाने के लिए उस समय शासन ने 9,50,000 रुपये ही दिए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोक निर्माण विभाग ने प्रक्रिया पूरी कराते हुए काम शुरू करा दिया था। वहीं, पहली किस्त के रुपये खर्च होने की जानकारी देते हुए दूसरी किस्त की मांग की थी। लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता के 30 सितंबर के पत्र पर शासन ने दूसरी किस्त में एक करोड़ रुपये और दिए हैं। बताया कि दूसरी किस्त के रुपये मिलने से अब काम में तेजी की उम्मीद है जिससे मार्ग का काम समय से पूरा कराया जा सकेगा। भोरापुर गांव के लोगों के साथ ही संपर्क मार्ग से जुड़ने वाले गांवों के लोगों को आवागमन में आसानी होगी।
भोरापुर संपर्क मार्ग बनवाया जा रहा है। पहली किस्त में 9.50 लाख रुपये ही मिले थे। काम शुरू करा दिया गया था। अब दूसरी किस्त में एक करोड़ रुपये और मिलने की जानकारी है जिससे काम में तेजी लाई जाएगी और काम समय से पूरा कराया जा सकेगा। -मनिंदर सिंह, अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड-एक