{"_id":"6914c22b88794fb5d5099e68","slug":"the-responsible-people-did-not-learn-any-lesson-bulls-were-seen-roaming-around-fearlessly-hardoi-news-c-213-1-sknp1042-140237-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: जिम्मेदारों ने नहीं लिया कोई सबक, सांड़ घूमते दिखे बेधड़क","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: जिम्मेदारों ने नहीं लिया कोई सबक, सांड़ घूमते दिखे बेधड़क
विज्ञापन
फोटो-10-हरपालपुर कस्बे की सड़क से जाता सांड़। संवाद
विज्ञापन
हरदोई। यूं तो निराश्रित मवेशियों को पकड़कर गोशाला में पहुंचाने के लिए कैटल केचर हर विकास खंड में होने का दावा है। बावजूद इसके निराश्रित मवेशी पकड़ने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हरियावां में पागल सांड़ के हमले से तीन लोगों की मौत होने और 11 किसानों के घायल हो जाने के बाद भी बुधवार को कोई सतर्कता कहीं नजर नहीं आई। दूर की बात छोड़िए, हरियावां में ही बड़ी संख्या में सांड़ कस्बे में बैठे और घूमते नजर आए।
हरियावां में मंगलवार को बड़ी घटना हुई थी। ग्राम पंचायत से लेकर ब्लाक तक के जिम्मेदारों ने इससे कोई सबक नहीं लिया। पशु चिकित्सा विभाग ने भी कोई खास रुचि नहीं दिखाई। नतीजा यह हुआ कि आबादी के बीच खाली स्थान पर कई जगह सांड़ बैठे और जाते नजर आए।
हरपालपुर समेत कटरी के इलाके में भी सांड़ काफी ज्यादा हैं। खेतों में फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं तो नगरीय इलाके में जरा सा भी हांके जाने पर उग्र हो जाते हैं। हरियावां की घटना से यहां के लाेगों ने भी कोई सबक नहीं लिया और बुधवार को यहां भी साड़ कस्बे के ही मुख्य मार्ग पर नजर आए।
यह तस्वीर सांडी के मुख्य मार्ग की है। सांडी और इसके आस पास के इलाकों में बड़ी संख्या में सांड़ हैं। आए दिन सांड़ के स्थानीय लोगों को दौड़ा लेने की जानकारी आती रहती है। इसके बावजूद यहां सांड़ पकड़ने या इन्हें गोशाला में पहुंचाने की कवायद होती नहीं दिखती।
Trending Videos
हरियावां में मंगलवार को बड़ी घटना हुई थी। ग्राम पंचायत से लेकर ब्लाक तक के जिम्मेदारों ने इससे कोई सबक नहीं लिया। पशु चिकित्सा विभाग ने भी कोई खास रुचि नहीं दिखाई। नतीजा यह हुआ कि आबादी के बीच खाली स्थान पर कई जगह सांड़ बैठे और जाते नजर आए।
विज्ञापन
विज्ञापन
हरपालपुर समेत कटरी के इलाके में भी सांड़ काफी ज्यादा हैं। खेतों में फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं तो नगरीय इलाके में जरा सा भी हांके जाने पर उग्र हो जाते हैं। हरियावां की घटना से यहां के लाेगों ने भी कोई सबक नहीं लिया और बुधवार को यहां भी साड़ कस्बे के ही मुख्य मार्ग पर नजर आए।
यह तस्वीर सांडी के मुख्य मार्ग की है। सांडी और इसके आस पास के इलाकों में बड़ी संख्या में सांड़ हैं। आए दिन सांड़ के स्थानीय लोगों को दौड़ा लेने की जानकारी आती रहती है। इसके बावजूद यहां सांड़ पकड़ने या इन्हें गोशाला में पहुंचाने की कवायद होती नहीं दिखती।

फोटो-10-हरपालपुर कस्बे की सड़क से जाता सांड़। संवाद

फोटो-10-हरपालपुर कस्बे की सड़क से जाता सांड़। संवाद