{"_id":"69160f0258953c4f2c037e1f","slug":"youth-took-the-girl-student-in-the-car-report-filed-against-four-hardoi-news-c-12-1-knp1086-1328047-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: छात्रा को कार में डालकर ले गए युवक, चार के खिलाफ रिपोर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: छात्रा को कार में डालकर ले गए युवक, चार के खिलाफ रिपोर्ट
विज्ञापन
विज्ञापन
हरदोई। स्कूल जाने के लिए बस से उतरी छात्रा को युवकों ने कार में खींच लिया और भाग निकले। स्कूल के गेट पर हुई घटना की जानकारी स्कूल प्रशासन ने छात्रा के पिता को दी। इसी बीच पुलिस को भी घटना का पता चला। दोपहर बाद छात्रा पोखरी तिराहे पर सकुशल मिल गई। जिस कार से युवक उसे ले गए थे, वह कार भी मौके पर मिली। हालांकि, युवक पुलिस के हाथ नहीं लगे। पूरे मामले में चार युवकों के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
शहर कोतवाली क्षेत्र निवासी शिक्षक ने पुलिस बताया कि उनकी बेटी शाहजहांपुर रोड स्थित एक प्रतिष्ठित स्कूल में कक्षा दस की छात्रा है। स्कूल देहात कोतवाली क्षेत्र में है। बृहस्पतिवार सुबह 6:30 बजे वह बस से स्कूल गई थी। गेट पर पहले से बस खड़ी होने के कारण बस कुछ दूर पहले रुक गई और विद्यार्थी बस से उतरने लगे। इसी बीच स्कूल गेट के पास पहले से ही खड़ी कार में सवार युवकों ने छात्रा को कार में खींच लिया। स्कूल से फोन आने पर घटना का पता चला। सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर भट्ठापुरवा निवासी हमजा सिद्दीकी, हुसैद, आकाश और बादल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का आरोप
छात्रा के पिता का कहना है कि आरोपी उसकी बेटी का धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बना रहे थे। छात्रा को गलत निगाह से देखते थे। दावा है कि आरोपियों ने छात्रा को कई बार धमकाया। आरोपियों में शामिल हमजा सिद्दीकी और उसके परिजनों से जान का खतरा भी आरोपी ने बताया है।
Trending Videos
शहर कोतवाली क्षेत्र निवासी शिक्षक ने पुलिस बताया कि उनकी बेटी शाहजहांपुर रोड स्थित एक प्रतिष्ठित स्कूल में कक्षा दस की छात्रा है। स्कूल देहात कोतवाली क्षेत्र में है। बृहस्पतिवार सुबह 6:30 बजे वह बस से स्कूल गई थी। गेट पर पहले से बस खड़ी होने के कारण बस कुछ दूर पहले रुक गई और विद्यार्थी बस से उतरने लगे। इसी बीच स्कूल गेट के पास पहले से ही खड़ी कार में सवार युवकों ने छात्रा को कार में खींच लिया। स्कूल से फोन आने पर घटना का पता चला। सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर भट्ठापुरवा निवासी हमजा सिद्दीकी, हुसैद, आकाश और बादल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का आरोप
छात्रा के पिता का कहना है कि आरोपी उसकी बेटी का धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बना रहे थे। छात्रा को गलत निगाह से देखते थे। दावा है कि आरोपियों ने छात्रा को कई बार धमकाया। आरोपियों में शामिल हमजा सिद्दीकी और उसके परिजनों से जान का खतरा भी आरोपी ने बताया है।