{"_id":"693803813b98ba96090fbf3c","slug":"construction-of-hathras-district-court-building-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: जल्द शुरू होगा जिला न्यायालय के भवन का निर्माण, 287 करोड़ रुपये का टेंडर जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: जल्द शुरू होगा जिला न्यायालय के भवन का निर्माण, 287 करोड़ रुपये का टेंडर जारी
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Tue, 09 Dec 2025 04:40 PM IST
सार
न्यायालय के भवन के निर्माण से पहले चहारदीवारी का निर्माण पहले ही पूरा किया जा चुका है, जिससे अब परियोजना बिना किसी बाधा के आगे बढ़ सकेगी।
विज्ञापन
कोर्ट
- फोटो : सांकेतिक तस्वीर
विज्ञापन
विस्तार
हाथरस जिला न्यायालय के भवन का निर्माण अब जल्द ही तेजी पकड़ेगा। लंबे समय से लंबित इस परियोजना के लिए लोक निर्माण विभाग के भवन खंड ने लगभग 287 करोड़ रुपये का टेंडर जारी कर दिया है। इसके साथ ही निर्माण कार्य शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है।
Trending Videos
नया न्यायालय भवन मथुरा रोड स्थित 48.475 एकड़ के विशाल परिसर में बनाया जाएगा। विस्तृत भूमि उपलब्ध होने के कारण भवन में आधुनिक सुविधाओं को शामिल करने की पूरी संभावना है। प्रस्तावित संरचना में न्यायालय कक्ष, न्यायाधीशों के आवास, प्रशासनिक ब्लॉक, रिकॉर्ड रूम, अधिवक्ता कक्ष, पार्किंग क्षेत्र तथा अन्य आवश्यक सुविधाएं शामिल की जाएंगी। निर्माण कार्य चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। भवन की डिजाइन इस प्रकार तैयार की जा रही है कि भविष्य में न्यायालयों की संख्या बढ़ने पर भी विस्तार की पर्याप्त गुंजाइश बनी रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उल्लेखनीय है कि न्यायालय के भवन के निर्माण से पहले चहारदीवारी का निर्माण पहले ही पूरा किया जा चुका है, जिससे अब परियोजना बिना किसी बाधा के आगे बढ़ सकेगी। अधीक्षण अभियंता लोनिवि भवन खंड एके राही ने बताया कि जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।