नई व्यवस्था: आगरा आईएसबीटी नहीं जाएंगी हाथरस-अलीगढ़ की रोडवेज बसें, फाउंड्रीनगर बस स्टैंड से होगा संचालन
अब हाथरस और अलीगढ़ से जाने वाली रोडवेज बसें आगरा आईएसबीटी नहीं जाएंगी, बल्कि टेढ़ी बगिया के पास स्थित फाउंड्रीनगर बस स्टैंड पहुंचेगी।
विस्तार
आगरा में बस संचालन व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने और भीड़भाड़ कम करने के उद्देश्य से रोडवेज प्रशासन ने एक बड़ा निर्णय लिया है। अब हाथरस और अलीगढ़ से जाने वाली रोडवेज बसें आगरा आईएसबीटी नहीं जाएंगी, बल्कि टेढ़ी बगिया के पास स्थित फाउंड्रीनगर बस स्टैंड पहुंचेगी। वहीं से इन बसों का संचालन किया जाएगा।
आगरा स्थित आईएसबीटी पर बसों की बढ़ती संख्या के कारण यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। खासकर हाथरस और अलीगढ़ रूट की बसें आईएसबीटी पहुंचने से पहले ही जाम में फंस जाती थीं, जिससे संचालन समय पर नहीं हो पा रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने इस मार्ग की बसों को फाउंड्रीनगर बस स्टैंड से चलाने का निर्णय लिया है। इस बदलाव से आईएसबीटी तक जाने वाले यात्रियों की यात्रा करीब 15 किलोमीटर पहले ही समाप्त हो जाएगी। आगे की यात्रा यात्रियों को अन्य वाहनों से करनी होगी।
आगरा से हाथरस रूट पर रोजाना लगभग 40 से अधिक बसें चलती हैं। अब इन सभी बसों का ठहराव फाउंड्रीनगर बस स्टैंड पर ही होगा। वहीं से रवाना भी किया जाएगा। इसकी तैयारी की जा रही है। फ्राउंड्रीनगर तक के लिए नया किराया तैयार किया जा रहा है।-मंगेश कुमार, प्रभारी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, हाथरस।
अंतिम चरण में है तैयारी
बस संचालन में परिवर्तन की तैयारी अंतिम चरण में है। इसके लिए संबंधित डिपो हाथरस, अलीगढ़ और आगरा को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। नई व्यवस्था लागू होने के बाद आगरा आने-जाने वाले यात्रियों को नए बस स्टैंड की जानकारी दी जाएगी।
फाउंड्रीनगर डिपो से चलती हैं सिटी बसें
यात्रियों के लिए यह एक सुविधा की बात है कि जिस बस स्टैंड पर हाथरस व अलीगढ़ की बसों को रोका जाएगा, वहीं से पूरे आगरा के लिए सिटी बसों का संचालन किया जाता है। ऐसे में यात्री को सिर्फ बस से उतर कर सिटी बस में सवार होना होगा।
बनेगा नया किराया चार्ट
इस परिवर्तन के बाद अब नया किराया चार्ट तैयार किया जा रहा है। इसके अंतर्गत हाथरस व अलीगढ़ से आगरा जाने वाली बसों का किराया कम होगा। माना जा रहा कि किराया करीब 20 से 25 रुपये तक कम हो सकता है। इससे पहले अलीगढ़ में भी आगरा व हाथरस की बसों का संचालन सूत मिल बस स्टैंड से करने पर बाईपास तक का किराया लेने की व्यवस्था की गई थी।