न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिकंदराराऊ (हाथरस)
हाथरस रोड स्थित गांव बरामई नगला विजन नहर पुल के पास किसी वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई।
थाना सासनी क्षेत्र के गांव सहजपुरा निवासी रंजीत (18 वर्ष) पुत्र वीरपाल सिंह बृहस्पतिवर को सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव छोकरा में अपनी मौसी के यहां घूमने के लिए आया था। शाम को करीब सात बजे वह अपनी मां शारदा देवी और भतीजी प्राची दुबे (2 वर्ष) के साथ बाइक से लौट रहा था।
जैसे ही उनकी बाइक हाथरस रोड स्थित गांव बरामई नगला विजन नहर पुल के पास पहुंची तो पीछे से तेज गति से जा रहे वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार रंजीत गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी मां और भतीजी को चोट तक नहीं आई। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस रंजीत को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। संवाद