संवाद न्यूज एजेंसी, हाथरस।
बसपा के हाथरस सदर सीट के प्रत्याशी संजीव कुमार काका व उनके समर्थकों के खिलाफ थाना हाथरस गेट में आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि संजीव कुमार काका ने गांव अमरपुर घना में बिना अनुमति के सभा की और कोविड के नियमों का उल्लंघन किया।
उल्लेखनीय है कि चुनाव की तिथि नजदीक आते ही जहां प्रत्याशी जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं तो वहीं प्रशासन भी आचार संहिता को लेकर उन पर निगाह रखे हुए हैं। अब बसपा प्रत्याशी संजीव कुमार काका व उनके समर्थकों के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है।
आरोप है कि उन्होंने बिना अनुमति के सभा की और इसमें कोरोना की गाइडलाइन का उल्लंघन हुआ। कोतवाली निरीक्षक हाथरस गेट ने बताया कि यह मुकदमा धारा 188 व 279 में दर्ज किया गया है।