{"_id":"6137adda8ebc3ec9087faab6","slug":"hathras-four-school-children-injured-in-monkey-attack-shaphu-news-ali2725857147","type":"story","status":"publish","title_hn":"हाथरस : बंदरों के हमले में चार स्कूली बच्चे घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हाथरस : बंदरों के हमले में चार स्कूली बच्चे घायल
विज्ञापन
बंदर के हमले से घायल बच्चे।
- फोटो : SHAPHU
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी, सहपऊ।
कस्बे में बंदरों ने उत्पाद मचा रहा है। बंदरों के आतंक से लोगों में भय का माहौल है। मंगलवार को सुबह कस्बे के संविलियन विद्यालय में पढ़ने वाले चार बच्चों को बंदरों ने हमला कर घायल कर दिया। बंदर ने कक्षा तीन की छात्रा सलोनी के हाथ में काट लिया। वह पानी पीने कक्षा से बाहर जा रही थी। विद्यालय प्रभारी विनय चौधरी उसे लेकर सीएचसी गे जहां उसे एआरबी इंजेक्शन लगवाया गया।
इसके अलावा लंच के समय बंदरों ने तीन अन्य बच्चों पर हमला कर उन उन्हें जख्मी कर दिया। कक्षा तीन की परी एवं दिव्या और कक्षा दो के हिमांशु को बंदर ने बुरी तरह से काट लिया। भय के मारे अध्यापकों ने बच्चों को एक कक्षा में बंद कर दिया। लेकिन, बंदर कक्षा की खिड़की पर भी इकट्ठे हो गए। शिक्षकों ने कस्बा के कुछ लोगों को फोन कर बुलाया। मौके पर पहुंचे लोगों ने बंदरों को भगाया उसके बाद बच्चों को सीएचसी पर एआरबी इंजेक्शन लगवाया गया।
बता दें कि बंदरों के आतंक से बच्चों के साथ शिक्षकों में भी भय का माहौल हो गया है। दो दिन पहले ही इसी विद्यालय की अध्यापिका आरती सक्सेना भी बंदर के हमले से घायल हो गई। कस्बा के लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार प्रशासन से इन बंदरों से छुटकारा दिलाने की गुजारिश की है लेकिन अभी तक इस समस्या का कोई भी निदान नहीं हो सका है। बंदरों के हमलों से कस्बे में एक बच्ची सहित तीन की मौतें हो चुकी हैं ।
Trending Videos
कस्बे में बंदरों ने उत्पाद मचा रहा है। बंदरों के आतंक से लोगों में भय का माहौल है। मंगलवार को सुबह कस्बे के संविलियन विद्यालय में पढ़ने वाले चार बच्चों को बंदरों ने हमला कर घायल कर दिया। बंदर ने कक्षा तीन की छात्रा सलोनी के हाथ में काट लिया। वह पानी पीने कक्षा से बाहर जा रही थी। विद्यालय प्रभारी विनय चौधरी उसे लेकर सीएचसी गे जहां उसे एआरबी इंजेक्शन लगवाया गया।
इसके अलावा लंच के समय बंदरों ने तीन अन्य बच्चों पर हमला कर उन उन्हें जख्मी कर दिया। कक्षा तीन की परी एवं दिव्या और कक्षा दो के हिमांशु को बंदर ने बुरी तरह से काट लिया। भय के मारे अध्यापकों ने बच्चों को एक कक्षा में बंद कर दिया। लेकिन, बंदर कक्षा की खिड़की पर भी इकट्ठे हो गए। शिक्षकों ने कस्बा के कुछ लोगों को फोन कर बुलाया। मौके पर पहुंचे लोगों ने बंदरों को भगाया उसके बाद बच्चों को सीएचसी पर एआरबी इंजेक्शन लगवाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि बंदरों के आतंक से बच्चों के साथ शिक्षकों में भी भय का माहौल हो गया है। दो दिन पहले ही इसी विद्यालय की अध्यापिका आरती सक्सेना भी बंदर के हमले से घायल हो गई। कस्बा के लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार प्रशासन से इन बंदरों से छुटकारा दिलाने की गुजारिश की है लेकिन अभी तक इस समस्या का कोई भी निदान नहीं हो सका है। बंदरों के हमलों से कस्बे में एक बच्ची सहित तीन की मौतें हो चुकी हैं ।