संवाद न्यूज एजेंसी, हाथरस।
जिले के 200 नलकूप धारकों के लिए खुशखबरी है। उन्हें अप्रैल से बिजली बिल पर सब्सिडी मिलनी शुरू हो जाएगी। जिले भर में 13 हजार उपभोक्ताओं के यहां नलकूप मीटर लगने हैं। जागरूकता के बाद भी ग्रामीण मीटर लगवाने में पीछे हैं। इस कारण आने वाले दिनों में सब्सिडी से वंचित रह जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों को फसलों का उचित मूल्य दिलाने के साथ सिंचाई के लिए सस्ती दर पर बिजली उपलब्ध कराने की कवायद शुरू कर दी है। नलकूपों पर जिले भर में 13 हजार मीटर लगाए जाएंगे। बिजली विभाग ने मीटर लगाने का काम शुरू कर दिया है। अब तक दो सौ लोगों के यहां मीटर लग चुके हैं।
जो नया कनेक्शन लेगा उस पर नया मीटर लगाने का नियम है। पुराने कनेक्शनों पर मीटर लगाए जा रहे हैं। जो लोग मीटर लगवा रहे है उनको 170 प्रति हॉर्स पावर के हिसाब से ही बिल जमा करना है। बाकी बिजली का बिल सरकार द्वारा सब्सिडी के रूप में दिया जाएगा। माना जा रहा है नए वित्तीय वर्ष में अप्रैल से किसानों को सब्सिडी मिलनी शुरू हो जाएगी।
किसान को लग रहा है बिल हो जाएगा माफ
चुनावी घोषणा के बाद ग्रामीण नलकूपों पर मीटर लगवाने से कतरा रहे हैं। ग्रामीणों को यह लग रहा है कि कहीं सरकार उनके बिजली के बिल माफ न कर दें। नलकूपों कनेक्शन धारकों को तोहफा दे दे। इसलिए काफी किसान नलकूपों पर मीटर नहीं लगवा रहे हैं। इस कारण मीटर लगाने का काम काफी धीमी गति से चल रहा है। इसे लेकर विभागीय अधिकारी परेशान हैं।