न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हाथरस
कोतवाली हाथरस गेट पुलिस व एसओजी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए लगभग तीन करोड़ रुपये के गांजा सहित छह तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी उड़ीसा से कार और ट्रक में गांजा भरकर मथुरा में आपूर्ति करने के लिए आए थे। पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान हतीसा पुल के पास से इन शातिरों को गिरफ्तार कर लिया। इन सभी को न्यायालय में पेश किया गया। वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
पुलिस को गांजा तस्करी के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। सूचना पर एसओजी टीम व थाना हाथरस गेट पुलिस ने हतीसा पुल के पास मथुरा-हाथरस रोड पर वाहनों को रोककर चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान कार एवं टाटा ट्रक में छिपाकर गांजा की तस्करी करते हुए विष्णु सारस्वत पुत्र खजान सिंह निवासी माली का नगला थाना गांधी पार्क अलीगढ़, बहादुर जाटव पुत्र हरी सिंह निवासी भदेसी अलीगढ़, रवि कुमार उर्फ राधे यादव पुत्र जयदेव सिंह निवासी लालगढ़ी सिकंदराराऊ, सुखवीर सिंह यादव पुत्र सियाराम निवासी नगला दली थाना पिलुआ एटा, दानिश पुत्र इकराम निवासी शाहबुद्दीन गंज पुरानी तहसील रोड कस्बा व थाना कोतवाली सिकंदराराऊ, रंजीत दिवाकर पुत्र पप्पू मियां का नगला थाना हसायन हाथरस हाल निवासी बाबा कॉलोनी कमालपुर थाना गांधी पार्क अलीगढ़ को गिरफ्तार कर लिया।
इनके कब्जे से पुलिस ने साढ़े तीन करोड़ रुपये की कीमत के 727 किलोग्राम गांजा, तस्करी में प्रयोग टाटा ट्रक व स्विफ्ट डिजायर कार, पांच मोबाइल फोन और 5050 रुपये बरामद की गई। एसपी ने पुलिस टीम को उनके सराहनीय कार्य के लिए 25 हजार रुपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। संवाद
उड़ीसा से गांजा लाकर कई जिलों में करते थे आपूर्ति
हाथरस। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे लोग अवैध गांजा को उड़ीसा से लाकर विभिन्न जनपदों में छिपाकर रखते हैं और फिर हाथरस के अलावा, मथुरा, अलीगढ़ , एटा व राजस्थान में फुटकर में लोगों को बेच कर लाभ कमाते हैं। बुधवार को भी गांजा उड़ीसा से लाकर मथुरा ले जा रहे थे। संवाद