संवाद न्यूज एजेंसी, सहपऊ।
क्षेत्र के गांव कोंकना में खेलने के लिए गेंद देने से मना करने पर एक युवक ने बैट से किशोर की पिटाई कर दी। पीड़ित की मां ने कोतवाली में युवक के नाम तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर लेकर किशोर का मेडिकल कराया। डॉक्टर ने किशोर का एक्स-रे कराने के लिए भेजा है।
जानकारी के मुताबिक, बुधवार की सुबह राहुल कुमार के पुत्र कुणाल (11) गांव के पास ही अपने हमउम्र किशोरों के साथ किक्रेट खेल रहा था। उसी समय नामजद युवक आया और उनसे बैट लेकर खेलने की कहने लगा। इस पर बच्चों ने कहा कि वह काफी बड़ा है इसलिए उनके साथ नहीं खेल सकते।
यह कहकर कुणाल अपनी गेंद लेकर अपने मित्रों के साथ वहां से चलने लगा। इतने में युवक ने कुणाल को पकड़ लिया और बैट से उसकी पिटाई कर दी। वह रोता हुआ घर आया। मां उसे लेकर कोतवाली आई और युवक के खिलाफ नामजद तहरीर दी।