संवाद न्यूज एजेंसी, हाथरस।
काका हाथरसी समिति के तत्वाधान में जिला स्तरीय काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कवियित्री उन्नति भारद्वाज, द्वितीय स्थान शांभबी (दर्पण) और तृतीय स्थान कवियित्री मंजू शर्मा ने प्राप्त किया। तीनों का चयन प्रांत प्रतियोगिता के लिए हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या गुरुकुल की प्राचार्य डॉ. पवित्रा विद्यालंकार ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। सरस्वती वंदना सीता शर्मा ने की। मुख्य अतिथि बागला डिग्री कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. एससी शर्मा रहे।
निर्णायक डॉ. चंद्रशेखर रावल हिंदी विभाग, कपिल शर्मा, डॉ. संतोष कुमार शर्मा प्रोफेसर वाणिज्य विभाग बागला डिग्री कॉलेज, सुरेश चंद शर्मा पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी एवं विशिष्ट अतिथि कार्यवाहक अध्यक्ष शरद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दिनेश सेकसरिया रहे।
कार्यक्रम का संचालन संयोजक डॉ. प्रवीन देव रावत ने किया। इस मौके पर काका हाथरसी समिति के सचिव डॉ. जितेंद्र शर्मा, थान सिंह कुशवाह, डॉ. अरविंद शर्मा, डॉ. अरविंद शर्मा प्रधानाचार्य बाजना इंटर कॉलेज बाजना, डॉ. रामजीलाल, राष्ट्रीय कवि संगम के जिला संयोजक आशु कवि अनिल बौहरे सहित राष्ट्रीय कवि संगम के जिला मीडिया प्रभारी रविकांत सिंह, हरिभान सिंह, दीपक रफी, श्रेष्ठा आदि मौजूद रहे।