{"_id":"692dc3154c4ca96e510c4189","slug":"innocent-child-dies-in-car-accident-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras Accident: कार की टक्कर से मासूम की मौत, माता-पिता और दादी का रो-रोकर बुरा हाल, मुकदमा दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras Accident: कार की टक्कर से मासूम की मौत, माता-पिता और दादी का रो-रोकर बुरा हाल, मुकदमा दर्ज
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Mon, 01 Dec 2025 10:02 PM IST
सार
गांव में मासूम अभिनव का शव आने पर काफी संख्या में लोग जमा हो गए। परिवार में दादी, माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल था। यह देख ग्रामीण भी अपने आंसू नहीं रोक सके।
विज्ञापन
मृतक अभिनव
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
हसायन के गांव शहबाजपुर में दो दिन पहले सड़क हादसे में घायल पांच साल के अभिनव की उपचार के दौरान मौत हो गई। कार की टक्कर से बच्चा घायल हुआ था। 1 दिसंबर को शव गांव आते ही परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस ने चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Trending Videos
गांव शहबाजपुर के रहने वाले हीरालाल का बेटा अभिनव (पांच) नर्सरी कक्षा का छात्र था। 29 नवंबर की सुबह वह रोजाना की तरह दादी के साथ स्कूल जाने के लिए घर से निकला था। गांव के बाहर आंबेडकर पार्क के पास दोनों सड़क किनारे स्कूल वाहन आने का इंतजार कर रहे थे। तभी गड़ौला मार्ग की ओर से आर रही तेज रफ्तार कार ने अभिनव को टक्कर मार दी। टक्कर से वह कई फीट उछल गया और सीधे सिर के बल सड़क पर गिर गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालत गंभीर होने के कारण बच्चे को परिजन अलीगढ़ और फिर वहां से नोएडा ले गए थे। वहां 1 दिसंबर को बच्चे ने दम तोड़ दिया। गांव में शव आने पर काफी संख्या में लोग जमा हो गए। परिवार में दादी, माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल था। यह देख ग्रामीण भी अपने आंसू नहीं रोक सके। परिवार में अभिनव से छोटी बहन है। पिता ने मुकदमा दर्ज कराया है। एसएचओ हरीशचंद्र गौतम ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।