{"_id":"6916bc375668e4f62a0b7c53","slug":"madrasa-manager-treasurer-arrested-in-scholarship-scam-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"29.92 करोड़ का छात्रवृत्ति घोटाला: ईओडब्ल्यू कानपुर ने की कार्रवाई, मदरसे के प्रबंधक-कोषाध्यक्ष गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
29.92 करोड़ का छात्रवृत्ति घोटाला: ईओडब्ल्यू कानपुर ने की कार्रवाई, मदरसे के प्रबंधक-कोषाध्यक्ष गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Fri, 14 Nov 2025 10:51 AM IST
सार
वर्ष 2011-12 से 2012-13 की अवधि में हाथरस जिले में अल्पसंख्यक वर्ग के प्री मैट्रिक से संबंधित छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली 29.92 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति का घोटाला हुआ था। इस मामले में जिले की 62 शैक्षणिक संस्थाओं और मदरसों के नाम शामिल हुए थे।
विज्ञापन
छात्रवृत्ति घोटाला
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
हाथरस जिले के बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) कानपुर सेक्टर की टीम ने 13 नवंबर को मदरसा मोहम्मद साहब इस्लामिया फोकनिया सिकंदराराऊ के प्रबंधक व कोषाध्यक्ष को गिरफ्तार किया है। उन पर वित्तीय वर्ष 2011-12 से 2012-13 तक अल्पसंख्यक वर्ग की प्री मैट्रिक से संबंधित छात्र-छात्राओं को मिलने वाली 1.65 लाख रुपये की छात्रवृत्ति के गबन का आरोप है।
Trending Videos
वर्ष 2011-12 से 2012-13 की अवधि में जिले में अल्पसंख्यक वर्ग के प्री मैट्रिक से संबंधित छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली 29.92 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति का घोटाला हुआ था। इस मामले में जिले की 62 शैक्षणिक संस्थाओं और मदरसों के नाम शामिल हुए थे। इस मामले में थाना मुरसान में मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसकी विवेचना ईओडब्ल्यू सेक्टर कानपुर कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ईओडब्ल्यू की टीम ने मदरसा मोहम्मद साहब इस्लामिया फोकनिया सिकंदराराऊ के प्रबंधक धर्मवीर सिंह निवासी गांव सलेमपुर और कोषाध्यक्ष सर्वेश पचौरी निवासी विनोबा नगर सादाबाद को गिरफ्तार किया है। ईओडब्ल्यू के निरीक्षक धनंजय सिंह ने बताया कि मामले में अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। उनकी तलाश में लगातार दबिश दी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि इन दोनों आरोपियों ने पद पर रहते हुए घटना के सह अभियुक्तों के साथ मिलीभगत करके इस धनराशि का गबन किया है। इन दोनों आरोपियों को ईओडब्ल्यू मेरठ न्यायालय में पेश करेगी।
अब तक ये हो चुके हैं गिरफ्तार
30 जुलाई को श्रीकृष्णा पीजी काॅलेज के प्रबंधक राजेश कुमार उर्फ राजीव गुप्ता को ईओडब्ल्यू ने एटा से गिरफ्तार किया था। ईओडब्ल्यू कानपुर की टीम चंदपा क्षेत्र के गांव अजुर्नपुर से पवन कुमार उर्फ बंटी निवासी अजुर्नपुर को गिरफ्तार कर चुकी है। पवन पर बाबा जाहरवीर मदरसा अर्जुनपुर भटेला में 33,48,660 रुपये और शिवचरन इंटर कॉलेज अर्जुनपुर में आठ लाख रुपये की छात्रवृत्ति का गबन करने का आरोप था। मुरलीधर गजानंद पॉलिटेक्निक कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य नसीरुद्दीन को 433 छात्र-छात्राओं के लिए जारी की गई छात्रवृति की धनराशि 29.25 लाख रुपये का गबन करने के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है।