सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Hathras News ›   Reservation full in trains coming from Mumbai

Train: इंडिगो संकट से उड़ानें रद्द, रेल सवाओं पर पड़ रहा असर, मुंबई से आने वाली ट्रेनों में रिजर्वेशन फुल

अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस Published by: चमन शर्मा Updated Tue, 09 Dec 2025 11:56 AM IST
सार

महाराष्ट्र और आसपास के राज्यों से संचालित कई उड़ानों के निरस्त होने और कुछ के भारी विलंब से चलने के कारण यात्रियों का रुझान ट्रेनों की ओर बढ़ा है। हवाई उड़ानें निरस्त होने से पिछले चार दिन से अधिकांश ट्रेनों में एसी फर्स्ट क्लास, एसी टू टायर और स्लीपर क्लास में लंबी प्रतीक्षा सूची चल रही है।

विज्ञापन
Reservation full in trains coming from Mumbai
ट्रेन - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इंडिगो संकट के कारण उड़ानें रद्द होने का असर रेल सेवाओं पर भी पड़ा है। मुंबई से हाथरस और मथुरा आने वाली ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। इन ट्रेनों में रिजर्वेशन पूरी तरह फुल हो चुके हैं।

Trending Videos


महाराष्ट्र और आसपास के राज्यों से संचालित कई उड़ानों के निरस्त होने और कुछ के भारी विलंब से चलने के कारण यात्रियों का रुझान ट्रेनों की ओर बढ़ा है। हवाई उड़ानें निरस्त होने से पिछले चार दिन से अधिकांश ट्रेनों में एसी फर्स्ट क्लास, एसी टू टायर और स्लीपर क्लास में लंबी प्रतीक्षा सूची चल रही है। कई ट्रेनों में स्थिति इतनी खराब है कि टिकट बुकिंग पर लगातार कई दिनों तक नो रूम दिख रहा है। हाथरस में ठहरने वाली प्रमुख ट्रेनों की स्थिति अत्यंत चिंताजनक है।
विज्ञापन
विज्ञापन


इनमें 09075 मुंबई-काठगोदाम एक्सप्रेस, 22975 रामनगर सुपरफास्ट, 22444 कानपुर सुपरफास्ट, 20921 लखनऊ सुपरफास्ट और 09185 छपरा सुपरफास्ट में एसी और स्लीपर दोनों श्रेणियों में 100 से 250 तक की वेटिंग चल रही है। यात्रियों को तत्काल में भी टिकट मिलने की संभावना बेहद कम है।

मथुरा जंक्शन पर ठहरने वाली लंबी दूरी की कई महत्वपूर्ण ट्रेनों पर भी यात्रियों का भारी दबाव है। 12939 अगस्त क्रांति राजधानी, 12471 स्वराज एक्सप्रेस, 12925 पश्चिम एक्सप्रेस, 12617 मंगला लक्षद्वीप एक्सप्रेस समेत कई अन्य ट्रेनों में सीटें हफ्तों पहले ही भर चुकी हैं। राजधानी जैसी प्रीमियम ट्रेन में भी एसी केबिन में सीट नहीं मिल पा रही।

उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित कुमार सिंह का कहना है कि यात्रियों को अपनी यात्रा की योजना पहले से बनानी चाहिए और संभव हो तो वैकल्पिक ट्रेनें या मार्ग भी देखना चाहिए। भीड़ को देखते हुए अगले दिनों में कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed