{"_id":"6914f356e890181cc107c9e8","slug":"shooting-death-of-elderly-woman-surrounded-by-animals-in-jawan-hathras-news-c-2-gur1004-835892-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: जवां में घेर से पशु खोलने गई वृद्धा की गोली मारकर हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: जवां में घेर से पशु खोलने गई वृद्धा की गोली मारकर हत्या
विज्ञापन
विज्ञापन
क्षेत्र के गांव चंदौखा में मंगलवार शाम बुजुर्ग महिला चंद्रवती (65) की घर से 50 मीटर दूरी पर सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना कब, क्यों और किसने की? इन सवालों से परिवार भी अंजान है। मगर महिला काफी देर तक लहूलुहान अवस्था में सडक़ पर पड़ी रही। पड़ोसी युवक की सूचना पर पहुंचे परिजन आनन फानन महिला को अस्पताल लेकर गए। जहां सिर में गोली मिलने पर पुलिस को खबर दी। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटनाक्रम मंगलवार शाम 5:30 बजे से 8:30 बजे के मध्य का है। ग्रामीण वीरी सिंह की पत्नी चंद्रवती रोजाना की तरह 5:30 बजे करीब घेर में बंधी बकरियों को घर लाने के लिए गई थीं। इसके बाद वापस नहीं आईं। महिला के तीन बेटों में सबसे छोटे अजय कुमार बघेल ने बताया कि उनकी मां देर शाम तक वापस आती थीं। मगर मंगलवार को नहीं आईं। इसी बीच देर शाम करीब 8:30 बजे उनके पड़ोस के ही छत्रपाल के बेटे ने घर आकर बताया कि तुम्हारी मां घेर से कुछ दूरी पर गांव के तिराहे पर घायल अवस्था में बेसुध पड़ी हैं। इस पर परिजन आनन फानन मौके पर पहुंचे। घायल महिला को पहले जेएन मेडिकल कॉलेज, वहां से क्वार्सी स्थित ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे। ट्रामा सेंटर में भर्ती किए जाने के बाद जब उपचार शुरू हुआ, तब देर रात पता चला कि महिला के सिर में गोली लगी है। तब परिजन हैरान रह गए और पुलिस को खबर दी। इसी बीच महिला को मृत घोषित कर दिया गया। इस खबर पर पहले सीओ तृतीय सर्वम सिंह व एसओ ट्रामा सेंटर गए। वहां से घटनास्थल पर भी पहुंचे। काफी देर तक जांच पड़ताल की।
किसी ने नहीं सुनी फायर की आवाज, मुकदमा दर्ज
घटनास्थल व घेर चंद्रवती के घर से महज 50 मीटर है। तीन शादीशुदा बेटों में सबसे बड़ा राकेश, दूसरा रामसहाय व तीसरा अजय है। दो विवाहित बेटियां विमलेश और पिंकी हैं। अजय के अनुसार घटना के समय परिवार के सभी सदस्य घर पर ही थे। उनके घर से घेर और घटनास्थल करीब 50 मीटर दूरी पर है। वहां आसपास अन्य ग्रामीणों के घर व घेर भी बने हैं। मगर किसी ने गोली चलने की आवाज नहीं सुनी। न किसी को काफी देर तक पता चला कि महिला लहूलुहान पड़ी है। पड़ोसी की सूचना पर जब परिजन पहुंचे तो शुरुआत में उन्होंने माना कि किसी तरह गिरकर सिर में चोट लगने से बेहोश हेा गई हैं। इस पर आनन फानन अस्पताल लेकर गए। बाद में हत्या उजागर होने पर अज्ञात लोगों पर अज्ञात कारणों से हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। इधर, पोस्टमार्टम में भी सिर में गोली लगने व ब्रेन में गंभीर चोट आने से मृत्यु होना उजागर हुआ है।
अब तक जमीनी सहित दो विवाद आए सामने
सीओ तृतीय के अनुसार परिवार व छोटे बेटे अजय कुमार बघेल से बातचीत में अब तक दो तरह के विवाद सामने आए हैं। जिनमें पहला विवाद तो अजय ने बताया कि गांव के किनारे मुख्य मार्ग पर उनकी करीब ढाई बीघा जमीन है। इस जमीन को लेकर इलाके की ही एक राजनीतिक व पूर्व जनप्रतिनिधि महिला से विवाद चल रहा है। हालांकि परिवार व बेटे ने यह भी कहा है कि यह विवाद ऐसा भी नहीं है कि हत्या की जा सके। वहीं दूसरा विवाद अपनी ससुराल से भी बताया है। पुलिस इन दोनों सहित अन्य सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
-महिला के गोली लगने के मामले में परिवार ने पहले से पुलिस को सूचना नहीं दी थी। अस्पताल में गोली पाए जाने पर उन्होंने पुलिस को खबर दी। फिलहाल अज्ञात कारणों में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तीन टीमें गठित की गई हैं। परिवार पर काफी जमीन भी है। जांच में जमीन से लेकर अन्य तरह के विवादों पर जांच की जा रही है।- सर्वम सिंह, सीओ तृतीय
Trending Videos
घटनाक्रम मंगलवार शाम 5:30 बजे से 8:30 बजे के मध्य का है। ग्रामीण वीरी सिंह की पत्नी चंद्रवती रोजाना की तरह 5:30 बजे करीब घेर में बंधी बकरियों को घर लाने के लिए गई थीं। इसके बाद वापस नहीं आईं। महिला के तीन बेटों में सबसे छोटे अजय कुमार बघेल ने बताया कि उनकी मां देर शाम तक वापस आती थीं। मगर मंगलवार को नहीं आईं। इसी बीच देर शाम करीब 8:30 बजे उनके पड़ोस के ही छत्रपाल के बेटे ने घर आकर बताया कि तुम्हारी मां घेर से कुछ दूरी पर गांव के तिराहे पर घायल अवस्था में बेसुध पड़ी हैं। इस पर परिजन आनन फानन मौके पर पहुंचे। घायल महिला को पहले जेएन मेडिकल कॉलेज, वहां से क्वार्सी स्थित ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे। ट्रामा सेंटर में भर्ती किए जाने के बाद जब उपचार शुरू हुआ, तब देर रात पता चला कि महिला के सिर में गोली लगी है। तब परिजन हैरान रह गए और पुलिस को खबर दी। इसी बीच महिला को मृत घोषित कर दिया गया। इस खबर पर पहले सीओ तृतीय सर्वम सिंह व एसओ ट्रामा सेंटर गए। वहां से घटनास्थल पर भी पहुंचे। काफी देर तक जांच पड़ताल की।
विज्ञापन
विज्ञापन
किसी ने नहीं सुनी फायर की आवाज, मुकदमा दर्ज
घटनास्थल व घेर चंद्रवती के घर से महज 50 मीटर है। तीन शादीशुदा बेटों में सबसे बड़ा राकेश, दूसरा रामसहाय व तीसरा अजय है। दो विवाहित बेटियां विमलेश और पिंकी हैं। अजय के अनुसार घटना के समय परिवार के सभी सदस्य घर पर ही थे। उनके घर से घेर और घटनास्थल करीब 50 मीटर दूरी पर है। वहां आसपास अन्य ग्रामीणों के घर व घेर भी बने हैं। मगर किसी ने गोली चलने की आवाज नहीं सुनी। न किसी को काफी देर तक पता चला कि महिला लहूलुहान पड़ी है। पड़ोसी की सूचना पर जब परिजन पहुंचे तो शुरुआत में उन्होंने माना कि किसी तरह गिरकर सिर में चोट लगने से बेहोश हेा गई हैं। इस पर आनन फानन अस्पताल लेकर गए। बाद में हत्या उजागर होने पर अज्ञात लोगों पर अज्ञात कारणों से हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। इधर, पोस्टमार्टम में भी सिर में गोली लगने व ब्रेन में गंभीर चोट आने से मृत्यु होना उजागर हुआ है।
अब तक जमीनी सहित दो विवाद आए सामने
सीओ तृतीय के अनुसार परिवार व छोटे बेटे अजय कुमार बघेल से बातचीत में अब तक दो तरह के विवाद सामने आए हैं। जिनमें पहला विवाद तो अजय ने बताया कि गांव के किनारे मुख्य मार्ग पर उनकी करीब ढाई बीघा जमीन है। इस जमीन को लेकर इलाके की ही एक राजनीतिक व पूर्व जनप्रतिनिधि महिला से विवाद चल रहा है। हालांकि परिवार व बेटे ने यह भी कहा है कि यह विवाद ऐसा भी नहीं है कि हत्या की जा सके। वहीं दूसरा विवाद अपनी ससुराल से भी बताया है। पुलिस इन दोनों सहित अन्य सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
-महिला के गोली लगने के मामले में परिवार ने पहले से पुलिस को सूचना नहीं दी थी। अस्पताल में गोली पाए जाने पर उन्होंने पुलिस को खबर दी। फिलहाल अज्ञात कारणों में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तीन टीमें गठित की गई हैं। परिवार पर काफी जमीन भी है। जांच में जमीन से लेकर अन्य तरह के विवादों पर जांच की जा रही है।- सर्वम सिंह, सीओ तृतीय