{"_id":"64271137076c312ec70b4600","slug":"wall-collapsed-due-to-rain-with-strong-wind-child-injured-due-to-being-buried-in-debris-2023-03-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: तेज हवा संग बारिश से गिरी दीवार, मलबे में दबने से बच्चा हुआ घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: तेज हवा संग बारिश से गिरी दीवार, मलबे में दबने से बच्चा हुआ घायल
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Fri, 31 Mar 2023 10:28 PM IST
सार
तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी। थाना जंक्शन क्षेत्र के गांव टिकारी में 9 वर्षीय आयुष पुत्र हरेंद्र कुमार टिन शेड के नीचे बैठा था। तभी तेज हवाओं से दीवार के पास लगे पेड़ की डाली टूटकर दीवार पर गिर गई। इससे भरभराकर दीवार गिर गई।
विज्ञापन
घायल बच्चा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
थाना हाथरस जंक्शन के टिकारी गांव में शुक्रवार की देर शाम तेज हवाओं से दीवार गिर गई। दीवार की चपेट में आने से एक बच्चा घायल हो गया। परिजन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। जहां चिकित्सक उसके उपचार में जुट गए।
Trending Videos
तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी। थाना जंक्शन क्षेत्र के गांव टिकारी में 9 वर्षीय आयुष पुत्र हरेंद्र कुमार टिन शेड के नीचे बैठा था। तभी तेज हवाओं से दीवार के पास लगे पेड़ की डाली टूटकर दीवार पर गिर गई। इससे भरभराकर दीवार गिर गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
दीवार की चपेट में आने से बच्चा आयुष घायल हो गया। बच्चे के घायल होने से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बच्चे को मलबे से बाहर निकाला और उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए।